खेल

स्टीव स्मिथ का विवादित बयान, कहा- भारतीय पिचों पर अभ्यास मैच से बेहतर अकेले प्रैक्टिस

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही विवादित बयान दे डाला है. स्टीव स्मिथ ने कहा कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभ्यास मैच खेलने से बेहतर अकेले प्रैक्टिस करना है. ऑस्ट्रेलिया ने महीने भर चलने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान भारत में एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है.

इसकी अहम वजह ये है कि मेजबान देश प्रैक्टिस के लिए घास वाला विकेट मुहैया कराता जबकि वास्तविक मुकाबलों के लिए स्पिन की अनुकूल पिचें तैयार की जाएंगी. सोमवार को अपने करियर में चौथी बार देश के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम को अभ्यास मैच की तुलना में नेट सेशन से ज्यादा फायदा होगा. बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा.

भारत में अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे स्मिथ
टीम के भारत रवाना होने से पहले सोमवार को न्यूज.कॉम.एयू ने स्मिथ के हवाले से कहा, हम आम तौर पर इंग्लैंड में दो अभ्यास मैच खेलते हैं. इस बार भारत में कोई अभ्यास मैच नहीं है. उन्होंने कहा, पिछली बार जब हम भारत थे तो मुझे पूरा यकीन है कि हमें घास वाली विकेट मिली थी और इसका कोई मतलब नहीं था. उम्मीद है कि हमें वास्तव में अच्छी प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी जहां गेंद के वही करने की संभावना है जैसा पिच पर होने की उम्मीद है.


नेट पर अभ्यास करना क्यों लग रहा है स्मिथ को बेहतर?
स्मिथ ने ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर को पछाड़कर एलेन बॉर्डर मेडल जीता. भारत दौरे पर अभ्यास मैच शामिल नहीं करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की आलोचना हो रही है क्योंकि यह लंबी सीरीज का बड़ा हिस्सा होता है. स्मिथ ने हालांकि कहा कि कड़े नेट सत्र से स्पिनरों को बेहतर अभ्यास करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, बेहतर है कि हम अपने नेट पर अभ्यास करें और स्पिनरों को जितना मर्जी वह चाहें उतना गेंदबाजी करने का मौका मिले.

स्मिथ की टीम को 2017 में भारत दौरे पर 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने संकेत दिए कि काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला किया गया. उन्होंने कहा, हम इंतजार करेंगे और जब मैदान पर उतरेंगे तो देखेंगे. मुझे लगता है कि हमने अभ्यास मैच नहीं खेलने का सही फैसला किया है. स्मिथ ने कहा, भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज निश्चित तौर पर बहुत बड़ी सीरीज है. मैं भारत में कभी नहीं जीता, दो बार गया हूं और भारत में खेलना हमेशा मुश्किल होता है. हमारे सामने कुछ चुनौतियां हैं लेकिन खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं.

Share:

Next Post

भोपाल में पुलिस ने चेकिंग पॉइंट से 100 मीटर पहले लगाए चेतावनी बोर्ड, जानिए वजह

Tue Jan 31 , 2023
भोपाल: प्रदेश की राजधानी में आए दिन हो रहे हादसों को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट से 100 मीटर पहले ही चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं, ताकि वाहन चालक सतर्क रहें और रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में गाड़ी भगा कर न निकलें. दरअसल, रोजाना पुलिस के सामने […]