देश मध्‍यप्रदेश

भोपाल में पुलिस ने चेकिंग पॉइंट से 100 मीटर पहले लगाए चेतावनी बोर्ड, जानिए वजह

भोपाल: प्रदेश की राजधानी में आए दिन हो रहे हादसों को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट से 100 मीटर पहले ही चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं, ताकि वाहन चालक सतर्क रहें और रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में गाड़ी भगा कर न निकलें. दरअसल, रोजाना पुलिस के सामने कई ऐसे केस आते हैं, जब हेलमेट नहीं होने और चालान से बचने के लिए वाहन चालक गलत साइड से गाड़ी स्पीड में लेकर भागते हैं. इससे हादसे का डर बना रहता है. इसी को देखते हुए पुलिस ने यह तरीका अपनाया है.

राजधानी में एक ऐसा ही मामला जेल पहाड़ी रोड पर सामने आ भी चुका है. जहां बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन सवार तेज रफ्तार से रॉन्ग साइड से निकल रहे थे. यह सभी जेल तिराहे पर लगे ट्रैफिक पुलिस के चेकिंग प्वाइंट से बचने के लिए रॉन्ग साइड से लौटे थे. सिर्फ 300 रुपये बचाने के लिए चालकों ने अपने साथ दूसरों की जान तक खतरे में डाल दी थी.


पुलिस ने हेलमेट पहनने की अपील की
पुलिस से बचने के लिए वाहन, चालक रॉन्ग साइड से तेजी से निकलते हैं, जिससे हादसे का डर बना रहता है. इसी को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस अब चेकिंग प्वाइंट से करीब 100 मीटर पहले ही एक चेतावनी बोर्ड लगाने लगी है. चेतावनी बोर्ड और चेकिंग प्वाइंट के बीच में हेलमेट भी बिकते नजर आए हैं, जो भी वाहन चालक वापस नहीं लौट पाए, चालान से बचने के लिए वे हेलमेट भी खरीदते नजर आए. इसी तरह से पॉलीटेक्निक चौराहे पर भी ट्रैफिक पुलिस का चेकिंग प्वाइंट लगा था.

Share:

Next Post

जादूगरी की अपनी सीमा, हनुमान जी उड़ कर लंका गए ये जादू नहीं- धीरेंद्र शास्त्री

Tue Jan 31 , 2023
डेस्क: अंधविश्वास फैलाने के आरोपों को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चाओं में हैं. कुछ लोग उनपर सनातन धर्म को बदनाम करने के आरोप लगा रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री की ओर से किए जाने वाले चमत्कारों को कुछ लोग इसे महज जादूगरी की कला बताते हुए उनपर निशाना साध […]