img-fluid

‘टेंशन मत लो, बस राजा को ले आओ’, सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह का फुलप्रूफ सबूत लगा हाथ

June 16, 2025

इंदौर: इंदौर (Indore) के कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या का मामला लगभग पूरी तरह सुलझ गया है. फिर भी इस केस में नए-नए खुलासे रोज हो रहे हैं. शिलॉन्ग पुलिस (Shillong Police) ने राजा की पत्नी सोनम (Wife Sonam) के बॉयफ्रेंड राज कुशवाह (Raj Kushwah) को हत्या का मास्टरमाइंड (Mastermind) बताया. वहीं, सोनम को इसमें रास की साथी बताया है. पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट (Crime Scene Recreated) कराया तो खुलासा हो गया कि सोनम और हत्यारों ने महज 18 मिनट में ही इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया थ.

इसके साथ ही शिलांग पुलिस के हाथ सोनम और राज दोनों की पुरानी चैट और रिकॉर्डिंग लगी है, जिसमें सोनम की आवाज है. इस कॉल रिकॉर्डिंग और चैटिंग से राज और सोनम के मंसूबे साफ जाहिर होते हैं. राज ने चैटिंग में लिखा था कि अगर वो हट गया तो सब आसान हो जाएगा. वहीं सोनम ने लिखा था हम दोनों फिर साथ होंगे. ये सबूत कोर्ट के लिए अहम हैं. पुलिस इसे चार्जशीट में जोड़ने वाली है.

वायरल चेटिंग में राज ने लिखा- चिंता मत करो सब टाइम पर होगा. सब कुछ तय है, बस उसे लेकर आ जाओ. मेघालय में सब अपने तरीके से संभाल लेंगे. और जो भी करना होगा, वो भी संभाल लेंगे. वहां कोई भी हम पर शक नहीं करेगा. इस पर सोनम ने जवाब दिया- मैं भी यही चाहती हूं. एक बार यह सब हो जाए, फिर हम चैन से रहेंगे. यही बातें उन्होंने कॉल पर भी कीं. इस कॉल के सामने आने के बाद राजा के परिवार का दर्द और बढ़ गया है. राजा के भाई का कहना है कि अब शक की कोई गुंजाइश नहीं है. वहीं, पुलिस के लिए ये रिकॉर्डिंग जांच का अहम हिस्सा है.


शिलांग पुलिस के रिमांड पर चल रहे आरोपियों- राज कुशवाह, सोनम रघुवंशी, विशाल उर्फ विक्की चौहान, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत से पूछताछ में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने जब घटनास्थल पर ले जाकर उनसे क्राइम सीन रीक्रिएट कराया तो पता चला कि उन्होंने दोपहर को 2 से 2:18 बजे के बीच यानि महज 18 मिनट में राजा के हत्याकांड को अंजाम दिया था. हालांकि, सोनम और राज ने हत्याकांड की सुपारी देने की बात से इनकार किया है.

राज का कहना है कि विशाल, आनंद और आकाश ने दोस्ती के नाम पर उनका साथ दिया. वहीं, हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ है, जो कि राज और सोनम का बताया जा रहा है. इस ऑडियो में तीसरा नाम आनंद का है, जो कि हत्याकांड की सबसे अहम कड़ी है. हत्याकांड से पहले आनंद को शक हो गया था कि पकड़े जा सकते हैं. इसके चलते उसने अपना फोन पहले ही बंद कर लिया था.

जब शिलॉन्ग पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग सुनाकर राज से पूछताछ की तो उसने कहा कि उनका मकसद राजा को मारना नहीं सिर्फ डराना था. उसे खाई में क्यों फेंका? इस सवास पर राज चुप हो गया. फिर उसने कहा कि सब कुछ एक एक्सीडेंटल था. बताया जा रहा है कि ये बैकअप पूरी तरह ओरिजनल है. जब शिलांग पुलिस ने इस बारे में सोनम बात की तो वह रोने लगी. वह कह रही थी कि वह राजा को मारना नहीं डराना चाहती थी. उसे लगा कि राजा डरकर तलाक ले लेगा.

Share:

  • UP पुलिस में भर्ती हुए पिता-पुत्र, एक साथ दी थी परीक्षा; ढाई साल से कर रहे थे तैयारी

    Mon Jun 16 , 2025
    हापुड़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) में एक पिता (Father) और बेटा (Son) एक साथ पुलिस (Police) में भर्ती (Recruitment) हो गए. दोनों ने एक साथ परीक्षा दी थी और दोनों का ही उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में एक साथ सिलेक्शन हो गया. ऐसे में उनके परिवार वालों में खुशी की लहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved