पणजी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले से जुड़े ड्रग केस में एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी शुक्रवार को गोआ में हुई है. एंटी ड्रग एजेंसी की एक टीम ने हेमल शाह नाम के इस शख्स को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया है.
NCB के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग मामले की तहकीकात के दौरान आरोपी शाह का नाम प्रकाश में आया था.’ इसी हिसाब से एक ट्रैप तैयार किया गया और उसकी मदद से शाह को गोआ में गिरफ्तार कर लिया गया.
शाह को बाद में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले की पड़ताल के दौरान इसमें ड्रग एंगल सामने आया था जिसके बाद पूरे प्रकरण में NCB की एंट्री हुई थी. NCB ने मनोरंजन जगत में ड्रग पैडलर्स की जड़ों तक पहुंचने के लिए जमकर छापेमारी की थी. इसमें कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ और गिरफ्तारियां हुई थीं. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का शव कथित तौर पर 14 जून 2020 को उनके मुंबई स्थित घर पर पंखे से लटकता पाया गया था. सुशांत (SSR) के पिता ने इस मामले में बिहार में एक FIR दर्ज कराई जिसमें उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को आरोपी बनाया. रिया पर लंबे वक्त तक जांच चली लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस पर लगे आरोप अब तक साबित नहीं हो सके हैं.