देश

बाढ़ के चलते पंजाब के 50 गांव खाली कराने के आदेश, दिल्ली में भी चेतावनी जारी

नई दिल्ली। यूपी (UP) समेत कई उत्तरी राज्यों में बादल आसमानी आफत बनकर बरस रहे हैं। मौसम से जुड़ी घटनाओं में अब तक 50 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं दिल्ली और पंजाब (Delhi & Punjab) में हालात बिगड़ रहे हैं। कई प्रदेशों में स्कूलों (School) को बंद करने की नौबत आ गई है।

खराब मौसम की स्थिति के मद्देनजर पंजाब (Punjab) के जिला उपायुक्त विशेष सारंगल ने उपमंडल मजिस्ट्रेट शाहकोट को एहतियात के तौर पर 50 निचले और बाढ़ संभावित गांवों को खाली कराने के लिए कहा है। डीसी ने रविवार को बाढ़ के प्रति संवेदनशील गांवों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को नदी में जल स्तर पर कड़ी नजर रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए ताकि समय पर आवश्यक व्यवस्था की जा सके।

हरियाणा की तरफ से हथिनीकुंड बैराज से एक लाख क्यूसेक पानी यमुना नदी में छोड़े जाने के बाद दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सरकार ने रविवार को ही बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की है। आमतौर पर बैराज से जल प्रवाह की दर 352 क्यूसेक है, लेकिन भारी बारिश ने डिस्चार्ज को बढ़ा दिया है। बैराज से पानी को दिल्ली पहुंचने में दो से तीन दिनों का समय लगता है।

 

 

 

Share:

Next Post

MP : उज्जैन में दलित समाज के युवकों ने लड़कियों से की छेड़छाड़, बदले में सवर्णों ने की मारपीट, इलाके में तनाव

Mon Jul 10 , 2023
उज्जैन (Ujjain) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले से 30 किलोमीटर दूर उन्हेल के गुरला गांव में शुक्रवार शाम दो समूहों के बीच तनाव हो गया। बताया जाता है कि दलित समाज (dalit society) के नाबालिक युवकों (minor youths) ने राजपूत समाज (Rajput society) की लड़कियों (girls) से छेड़छाड़ (Molestation) कर अश्लील टिप्पणी […]