विदेश

EarthQuake: जापान में आया 6.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

टोक्यो (Tokyo)। जापान (Japan) में भूकंप (EarthQuake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 6.6 (intensity of earthquake 6.6 magnitude) बताई जा रही है. इसके बाद जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी (Japanese Meteorological Agency) ने सुनामी (tsunami ) को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी है. भूंकप जापानी समय के मुताबिक 5 अक्टूबर की सुबह 11 बजे आया।


मौसम एजेंसी ने जापान के इजू आइलैंड (Iju island) पर 1 मीटर ऊंचाई तक समुद्री लहरें उठने की भविष्यवाणी की है जबकि पूर्व में चिबा प्रीफेक्चर से लेकर पश्चिम में कागोशिमा प्रीफेक्चर तक फैले क्षेत्र में 0.2 मीटर तक की लहरें पहुंचने का अनुमान है. एहतियात के तौर पर तटीय इलाकों के लोगों को ऊंचे स्थानों पर चले जाने की सलाह दी गई है।

Share:

Next Post

Sikkim: तीस्ता नदी में आई बाढ़, अब तक 14 की मौत, 22 जवानों समेत 102 लोग लापता

Thu Oct 5 , 2023
गंगटोक (Gangtok)। सिक्किम (Sikkim) में आई प्राकृतिक आपदा (Natural disaster) में अभी तक 14 लोगों की मौत (14 people died) हो गई है और 102 लोग लापता (102 people missing) बताए जा रहे हैं. लापता लोगों में 22 सैन्यकर्मी भी हैं. एक सैनिक जिसे रेस्क्यू किया गया था उसका इलाज जारी है और उसकी हालत […]