विदेश

Earthquake: अर्जेंटीना और चिली में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 6.5 व 6.3 रही तीव्रता

सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस (San Antonio de los Cobres)। अर्जेंटीना (Argentina) में बुधवार को भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने भूकंप की पुष्टि की है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने अर्जेंटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस (San Antonio de los Cobres) के उत्तर-उत्तर पश्चिम में 84 किलोमीटर की दूरी पर 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप (6.5 magnitude earthquake) की सूचना दी। फिलहाल यूएसजीएस ने भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है। सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस उत्तर पश्चिमी अर्जेंटीना में एक छोटा सा शहर है।

यूएसजीएस की सूचना के मुताबिक, भूकंप बुधवार को अर्जेंटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस में 21:30:31 (UTC+05:30) बजे आया और इसका केंद्र पृथ्वी की सतह से 210 किमी की गहराई में था।


चिली के इक्विक में कांपी धरती, 6.3 दर्ज की गई तीव्रता
चिली के इक्विक (Chile’s Iquique) में भी बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 (Earthquake intensity 6.3) दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र चिली के इक्विक से 519 किमी दक्षिण पूर्व में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने यह जानकारी दी। इक्विक उत्तरी चिली में अटाकामा रेगिस्तान के पश्चिम में एक तटीय शहर है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 204 किमी की गहराई में था और 21:30:31 आईएसटी पर आया। एनसीएस ने बुधवार को ट्वीट किया, “भूकंप की तीव्रता: 6.3, 22-03-2023, 21:30:31 IST, अक्षांश: -23.47 और लंबाई: -66.51, गहराई: 204 किमी, स्थान: चिली के इक्विक से 519 किमी दक्षिण पूर्व।”

Share:

Next Post

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में फैसला आज, सूरत के कोर्ट में खुद होंगे पेश

Thu Mar 23 , 2023
सूरत (Surat)। ‘मोदी सरनेम’ (‘Modi Surname’) पर कथित टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) के खिलाफ जारी आपराधिक मानहानि के मामले (criminal defamation cases) में गुरुवार को आदेश जारी हो सकता है। खबर है कि इस दौरान राहुल खुद गुजरात (Gujarat) पहुंचेंगे और सूरत की एक कोर्ट में पेश […]