img-fluid

प्रेग्नेंसी में इन फलों को खाना बेहद लाभदायक, डाइट में करें शामिल

November 05, 2025


नई दिल्ली । प्रेग्नेंसी (pregnancy) के दौरान सभी महिलाओं को यह सलाह दी जाती है कि वह अपना ज्यादा-से-ज्यादा ख्याल रखें। इस दौरान दिनचर्या से लेकर डाइट तक का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। कहते हैं कि प्रेग्नेंट महिला (Pregnant woman) जो कुछ भी खाती-पीती है, उसका सीधा असर होने वाले बच्चे पर पड़ता है। ऐसे में महिलाओं को और भी ज्यादा ख्याल रखने की जरुरत पड़ती है। डायटिशियन मानते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को फलों का सेवन करना चाहिए। इससे उन्हें पर्याप्त विटामिन, फॉलिक एसिड (Folic acid) और आयरन आदि मिलता है।

संतरा खाना लाभदायक –
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए संतरा (Orange) खाना बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें विटामिन सी (vitamin C) होता है, जिसकी मदद से न सिर्फ मां और बच्चे की त्वचा के रोगों से रक्षा होती है बल्कि इसका सेवन करने से वायरल इंफेक्शन से भी बचा जा सकता है। इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान रोज एक संतरा जरूर खाएं।



नाशपती है फायदेमंद –
जानकारों की मानें तो प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को नाशपती (Pears) का सेवन करना चाहिए। इसमें पर्याप्त मात्रा में फोलेट (Folate) पाया जाता है। इनसे वाइट और रेड ब्लड सेल्स बनने में मदद मिलती है। कहते हैं कि नाशपती में विटामिन बी (Vitamin B) पाया जाता है। यह गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

रोजाना खाएं सेब –
डॉक्टरों का मानना है कि रोजाना एक सेब (Apple) खाने से रोगों से बचा जा सकता है। यह सिर्फ होने वाली मां ही नहीं बल्कि बच्चे के लिए भी लाभकारी साबित हो सकता है। इसलिए डायटिशियन भी यह सलाह देते हैं कि गर्भवती महिलाएं रोजाना दिन में कम-से-कम एक सेब जरूर खाएं। इसका सेवन करने से मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकते हैं।

अनार खाना है लाभकारी –
प्रेग्नेंसी के दौरान यह सलाह दी जाती है कि महिलाएं ऐसी फल-सब्जियों (Fruits and vegetables) का सेवन करें, जिनसे उनके शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ सके। इन्हीं में से एक है अनार। अनार में प्रचूर मात्रा में विटामिन ए और आयरन (Vitamin A and Iron) पाया जाता है, जिसका सेवन करने से शरीर में खून की मात्रा बढ़ सकती है। गायनेकोलॉजिस्ट का मानना है कि डिलीवरी के दौरान बहुत ब्लड लॉस होता है, इसलिए पहले से हाई आयरन फूड खाना जरूरी है।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें ! कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें । 

Share:

  • नौकरी चाहिए, वादा नहीं: नीतीश‑तेजस्वी के वादों के बीच Gen Z ने रखी अपनी शर्तें और उम्मीदें

    Wed Nov 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । बिहार(Bihar) विधानसभा चुनावों(assembly elections) में इस बार रोजगार का मुद्दा(employment issue) सबसे बड़ा और ज्वलंत सवाल(Burning Question) बनकर उभरा है। 2020 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था, जिसने युवाओं को खासा आकर्षित किया। इसके जवाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved