देश

मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर के ठिकानों पर ईडी का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मानवाधिकार कार्यकर्ता और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने यह छापा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के चलते डाला है।

एक अधिकारी ने बताया कि मंदर के दक्षिण दिल्ली के अधचीनी, वसंतकुंज और महरौली में स्थित कम से कम तीन परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ईडी का यह केस दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज एक एफआईआर पर आधारित है।


आर्थिक अपराध शाखा ने फरवरी में मंदर द्वारा चलाई जा रही सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज(सीएसई) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वह इस संस्तान के निदेशक भी हैं। मंदर ने कई पुस्तक लिखी हैं और सामाजिक कार्यों के अलावा वह सामाजिक न्याय और मानवाधिकार जैसे विषयों पर समाचार पत्रों में संपादकीय भी लिखते हैं।

पुलिस ने सीएसई द्वारा दक्षिण दिल्ली में स्थापित अमन घर और खुशी रेनबो होम के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। इनमें राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के रजिस्ट्रार की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा), किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 और 83 (2) में दर्ज मामले प्रमुख हैं।

Share:

Next Post

2050 तक कैंसर या हार्ट अटैक की तुलना में सेप्सिस से ज्‍यादा होंगी मौतें, रिसर्च में खुलासा

Thu Sep 16 , 2021
डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जिस रफ्तार से एंटीबायोटिक दवाइयों का इस्तेमाल धड़ल्ले से बढ़ने लगा है, उसमें सेप्सिस (Sepsis), कैंसर और हार्ट अटैक (heart attack) से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। सेप्सिस इंफेक्शन के कारण होने वाली जटिलताएं हैं। जानकारी के मुताबिक विशेषज्ञों ने कहा है कि 2050 तक सेप्सिस […]