विदेश

यरुशलम में ओल्ड सिटी के पास बस पर गोलीबारी में आठ इजरायली घायल

यरुशलम में ओल्ड सिटी (Jerusalem Old City) के पास एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक बंदूकधारी शख्स ने बस पर गोलीबारी (Jerusalem Shooting) कर दी, जिसमें कि आठ इजरायली नागरिक (8 Israelis Injured) घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि एक संदिग्ध फिलिस्तीनी ने इस हमले को अंजाम दिया है।

पुलिस के अनुसार, इस हमले को गाजा में इजरायल और आतंकवादियों के बीच हिंसा भड़कने के एक हफ्ते बाद अंजाम दिया गया है। दूसरी ओर इजरायल पुलिस ने इस संबंध में बताया कि मामले की जानकारी इकट्ठा करने के लिए जांच टीम को मौके पर भेजा गया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इजरायली सुरक्षा बलों ने संदिग्ध हमलावर का पीछा करते हुए सिलवान के नजदीकी फिलीस्तीनी इलाके में घुसपैठ भी की।



फिलहाल, घायलों का इलाज कर रहे डाक्टरों के अनुसार, पीड़ितों में से दो की हालत गंभीर है। शूटिंग उस समय हुई, जब बस पश्चिमी दीवार के पास एक पार्किंग स्थल में इंतजार कर रही थी। जिसे यहूदियों का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है जहां यहूदी प्रार्थना कर हैं।

गौरतलब है कि यरुशलम में हुए हमले के बाद गाजा और वेस्ट बैंक में इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच तनावपूर्ण सप्ताह रहा है। पिछले सप्ताह के अंत में इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी में उग्रवादी समूह इस्लामिक जिहाद को निशाना बनाया था। इस दौरान इजरायल की ओर से तीन दिनों तक आक्रामक हमला किया गया। हालांकि, इस्लामिक जिहाद ने हवाई हमले का बदला लेने के लिए जवाब में सैकड़ों राकेट दागे थे।

Share:

Next Post

Chennai: बैंक में अनोखी चोरी, स्टॉफ को टॉयलेट में बंद कर लूटा 32 किलो सोना

Sun Aug 14 , 2022
चेन्नई। चेन्नई (Chennai) में बैंक में चोरी की एक अनोखी वारदात (A unique incident of theft) सामने आई है। यहां पर चोरों ने शनिवार शाम को एक बैंक (bank) से 32 किलो सोना (32 kg gold loot) लूट लिया। इस सोने की कीमत करोड़ों रुपए बताई गई है। चोरों ने जिस तरह से घटना को […]