• img-fluid

    Eijaz Khan ने बताया वो कब कर रहे है BigBoss में वापसी

  • January 30, 2021

    बिग बॉस 14 के घर में अपनी मौजूदगी के बाद एजाज खान दर्शकों के दिलो पर राज कर रहे हैं। वह हाल ही में अपने काम के कमिट्मेंट्स को पूरा करने के लिए शो से बाहर आये थे और प्रशंसक तब से इंतजार कर रहे थे कि वह उन्हें BigBoss पर वापस कब देख सकेंगे ।
    India.com के साथ एक विशेष बातचीत में, एजाज ने आखिरकार खुलासा किया कि वह घर के अंदर कब कदम रखने जा रहा है। हालांकि अभिनेता ने सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया, उन्होंने कहा कि उनके प्रशंसकों को खुश करने के लिए निश्चित ही वो जल्दी अंदर आएँगे।



    एजाज ने साथ ही यह भी कहा कि वह एक डबल शिफ्ट कर काम निपटा रहे हैं और घर में वापस जाने के लिए उत्साहित हैं। “हम फरवरी के पहले सप्ताह में ही सब कुछ खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।। यह शूटिंग फरवरी 2020 तक खत्म हो जानी चाहिए थी पर दूसरे कलाकारों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया और अब ये 2021 फ़रवरी पहले सप्ताह में ख़त्म होने की तैयारी में है। उन्होंने कहा बिग बॉस ने मेरे जीवन को बदल दिया। मैं आज सेट पर बहुत प्यार पा रहा हूं, “उन्होंने कहा यह पूछे जाने पर कि क्या वह फरवरी के दूसरे सप्ताह तक वापस आ जाएंगे, एजाज ने खुलासा किया कि वह पहले सप्ताह में ही वापस आने की कोशिश कर रहे हैं।।

    जबकि घर (बिगबॉस) के बाहर की दुनिया ने उन्हें बहुत प्यार दिया है, पर वो अपनी ‘रानी’ अर्थात् पत्नी के लिए वापस जाने और ट्रॉफी जीतने के लिए उत्सुक हैं। एजाज ने अपनी ड्रीमगर्ल – पवित्रा पुनिया के बारे में बात की और कहा कि उसे बाहर छोड़ना मेरे लिए बहुत दर्दनाक होगा। “मुझे नहीं पता कि मैं उसके बिना क्या करने जा रहा हूं। यह एक भयानक भावना है। मेरा दिल फटने वाला है। मुझे यह भी नहीं पता कि उसे ये कैसे बताया जाए मैं मुख्यतः स्वार्थी कारणो की वजह से जा रहा हूँ । वह बहुत ही सपोर्टिव है। वह मेरे से ज़्यादा चालाक है। वह मुझसे ज्यादा समझदार है। मुझसे ज्यादा ही बुद्धिमान भी है। ।


    Share:

    क्‍या आप जानतें हैं भगवान शिव और माता पार्वती के तीसरें पुत्र

    Sat Jan 30 , 2021
    आज हम आपको उनके तीसरे पुत्र के जन्म के पीछे का रहस्य बताएंगे। यूँ तो समस्त संसार शिव पुत्रों भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश के विषय में जानता है, किन्तु बहुत कम लोग यह जानते है कि उनका तीसरा पुत्र भी था। वह पुत्र देवता नहीं बल्कि एक दैत्य था। उनके इस पुत्र का नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved