
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले के छात्रू क्षेत्र (Chhatru Area) के जंगलों में बुधवार सुबह आतंकियों (Terrorists) और सुरक्षाबलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई।
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया। सुबह के शुरुआती घंटों में जब सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी गोलियां चलाईं।
मुठभेड़ के दौरान एक जवान के घायल होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ अभी भी जारी है और बीच-बीच में गोलीबारी हो रही है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों में आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। इसी वजह से पिछले सात महीनों में इस क्षेत्र में छह बार मुठभेड़ हो चुकी हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved