आचंलिक

बायपास मुख्य चौराहे से हटाया अतिक्रमण

नागदा। बायपास जावरा-उज्जैन स्टेट हाईवे के दोनों ओर अतिक्रमण कर बनी कई दुकानों और शेड आदि को बुधवार को प्रशासन की मुहिम के बाद सख्ती से हटा दिए। गौरतलब है कि बायपास रोड पर अतिक्रमण इतना बढ़ चुका था कि लोगों ने सड़क तक पर अपना अतिक्रमण कर लिया था। मामला कलेक्टर तक पहुँचा, जिस पर 7 दिन का समय अतिक्रमण हटाने के लिए दिया था। 7 दिवस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया, जिस पर बुधवार को सड़क के सेंटर से दोनों ओर 52-52 फीट जमीन से सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया गया।


राजस्व और पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने सड़क के दोनों ओर से चम्बल नदी तक का अतिक्रमण हटाया। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि एमपीआरडीसी ने पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए दल मांगा था जिस पर राजस्व और पुलिस बल उपलब्ध कराया गया और अतिक्रमण हटाया गया। मुहिम आगे भी जारी रहने की बात कही।

Share:

Next Post

पुलिस हत्थे चढ़ा चोर, टीम ने पाई सफलता

Thu Dec 1 , 2022
विदिशा। सर्राफा बाजार में रात 3 बजे के लगभग 2 चोरों ने बड़े बाजार स्थित सराफा दुकान से ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में रखे चांदी के जेवर और चांदी के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिए। चोरी की वारदात अंजाम देने के बाद चोर मौके से भाग रहे […]