भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नौकरी न मिलने से तनाव में आई इंजीनियर युवती ने फांसी लगाई

  • माली पिता ने पेट काटकर कराई थी बेटी को पढ़ाई, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाली इंजीनियर युवती ने नौकरी नहीं मिलने से तनाव में आकर फांसी लगा ली। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि उसके परिजनों ने बताया कि लड़की लगातार दो सालों से जॉब के लिए भटक रही थी। कालिफिकेशन के हिसाब से जॉब नहीं मिलने से डिप्रेशन में थी। उसके पिता माली हैं और जैसे तैसे पेट काटकर उन्होंने बेटी को इंजीनियरिंग कराई थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। एसआई प्रमोद गौतम के अनुसार आकृति कुशवाह पुत्री रामनरेश कुशवाह (24)निवासी बांसखेड़ी इलेक्ट्रानिक इंजीनियर थी। परिवार में उसके माता पिता के अलावा 11 साल की बहन और 10 साल का भाई है। दोनों स्कूली छात्र हैं। आकृति के पिता गांव में ही माली का काम करते हैं। किसी तरह से उन्होंने बेटी को पढ़ा लिखाकर काबिल किया था। कल शाम को लड़की ने अपने घर में स्थित एक कमरे में मां की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से उसने यह कदम क्यों उठाया सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।


मृतका के पिता ने पुलिस को खुदकुशी के लिए किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। हालाकि पिता ने पुलिस को बताया कि आकृति दो साल पहले पढ़ाई पूरी कर चुकी थी। इसके बाद से ही जॉब के लिए भटक रही थी। दर्जनों जगाह इंटरव्यू देने के बाद भी से सही जॉब नहीं मिल रहा था। इसी बात को लेकर तनाव में रहती थी। गांव के लोगों व अन्य रिश्तेदारों ने भी लड़की द्वारा जॉब न मिलने से तनाव में रहने की बात पुलिस को बताई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतका के मोबाइल की जांच कराई जाएगी। उसकी सीडीआर की भी बारीकी से छानबीन की जाएगी। फोन पर लड़की से अधिक संपर्क में रहने वालों से भी पूछताछ की जाएगी। एसआई का कहना है कि प्रारंभिक जांच में खुदकुशी के कारण जॉब न मिलने से तनाव में आकर खुदकुशी करना ही लग रहे हैं।

सीएम हैल्प लाइन में रहकर करती थी दूसरों की मदद
आकृति पहले लॉक डाउनक के दौरान सीएम हैल्प लाइन के कॉल सेंटर में जॉब किया करती थी। वहां वह कॉल अटैंड कर लोगों की समस्याओं को नोट कर उन तक मदद पहुंचाने का काम करती थी। लोगों तक खाना पहुंचने तथा लॉक डाउन में अन्य प्रकार की समस्याओं को नोट कर उनका निदान कराने का काम आकृति अपने सीनियरों की मदद से करती थी। किसी कारण डेढ़ माह के भीतर ही उसकी जॉब छूट गई थी।

युवक ने फांसी लगाकर दी जान
बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित बागमुगलिया में रविवार शाम एक युवक ने फ ांसी लगाकार आत्म्हत्या कर ली। नजर पड़ते ही परिजन उसे फं दे से उतारकर एम्स लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आज पीएम के बाद परिजन के बयान दर्ज किए जाएगे। एएसआई सुधाकर शर्मा ने बताया कि कबीर पिता मानिकलाल (21) बागमुगलिया में रहता था और प्राइवेट काम करता था। कल शाम करीब साढ़े 5 बजे के आासपास उसने कमरे में फ ांसी लगा ली। नजर पड़ते परिजन उसे फं दे से उतारकर एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां पता चला कि कबीर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कबीर कम पढ़ा लिखा था और उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद भी बूथ विस्तारक के रूप में करेंगे काम

Mon Jan 17 , 2022
20 जनवरी से शुरू होगी बूथ विस्तारक योजना भोपाल। आगामी 20 जनवरी से प्रारंभ हो रही बूथ विस्तारक योजना संगठन के सुदृढ़ीकरण और विस्तार की दृष्टि से भाजपा की एक ऐतिहासिक और अभिनव योजना होगी। इस योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी मंत्री, सांसद, विधायक सहित सभी प्रदेश के […]