खेल

IPL खेलकर लौटे इंग्लैंड के खिलाडिय़ों को झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से हुए बाहर

 

नई दिल्ली । आईपीएल (IPL) 2021 खेलकर लौटे इंग्लैंड (England) के खिलाड़ियों को झटका लगा है. जल्द ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (New zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Two test series) होनी है. इसके लिए न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड पहुंच गई है. वहीं इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें आईपीएल 2021 खेलने वाली खिलाड़ियों को आराम के नाम पर टीम में शामिल नहीं किया गया है. इंग्लैंड की टीम ने अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में आईपीएल में शामिल हुए खिलाड़ियों को आराम दिया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी कर बताया कि इंग्लैंड की टीम में चोट के कारण बेन स्टोक्स (Ben stokes) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को बाहर रखा गया है, जबकि आईपीएल में शामिल हुए जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, जोस बटलर, सैम करेन और क्रिस वोक्स जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए बल्लेबाज जेम्स ब्राकी और तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को शामिल किया है.

जेम्स ब्राकी और ओली रॉबिंसन ने काउंटी चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन किया है. जेम्स ब्राकी ने 53 के औसत से 478 रन बनाए हैं जबकि रॉबिंसन ने 14 के औसत से 29 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट दो से छह जून तक लॉड्र्स और दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जून तक बर्मिघम में खेला जाएगा. टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि जेम्स ब्राकी और ओली रॉबिंसन टेस्ट टीम में शामिल होने के हकदार थे. इन खिलाड़ियों ने काउंटी के इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. 

इस बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया भी दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. भारतीय टीम को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी 2021 का फाइनल खेलना है. इसके लिए टीम इंडिया का भी ऐलान कर दिया गया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसमें टीम इंडिया वही रहेगी, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए चुनी गई है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है : जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्राकी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बन्र्‍स, जैक क्राव्ली, बेन फोक्स, डान लॉरेंस, जैक लीच, क्रैग ओवरटोन, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, डॉम सिब्ले, ओली स्टोन और मार्क वुड. 

Share:

Next Post

कोरोना संक्रमण से मुक्‍त हुई Kangana Ranaut, रिपोर्ट नेगेटिव

Wed May 19 , 2021
मुंबई। अभिनेत्री कंगना रणौत (Actress Kangana Ranaut) ने बताया कि वह कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से मुक्त (Infection free) हो गई हैं। कंगना रणौत (Kangana Ranaut) आठ मई को संक्रमित (Corona Positive) पाई गई थीं और घर में ही पृथकवास (Quarantine) में रह रही थीं। कंगना रणौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी […]