न्यूयॉर्क। अमेरिका (america) में कोरोना (Corona Deaths)से मौतों का आंकड़ा अब सात लाख के पार(more then 7 lack) पहुंच गया है। कोरोना(Corona) की तीसरी लहर(Third Wave) का सामना कर रहे इस देश में वैक्सीन की मौजूदगी के बावजूद पिछले एक हफ्ते में हर दिन दो हजार लोगों की मौत हुई है। बता दें कि कोरोना वायरस(Corona virus) के मामलों और मृतकों की संख्या में अमेरिका(america) इस वक्त पहले स्थान पर है। जहां दुनियाभर के 19 फीसदी कोरोना केस अमेरिका(US) में हैं, तो वहीं 14 फीसदी मौतें भी इसी देश में हुई हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना से मौतों (Corona Deaths)का आंकड़ा जल्द ही 50 लाख के पार चला जाएगा। दुनियाभर में फिलहाल कोरोना के डेल्टा वैरियंट ने कहर मचाया है। सितंबर मध्य में डेल्टा वैरियंट के केस 1,17,625 के अपने सबसे उच्चतम स्तर (पीक) से नीचे आ चुके हैं। इसके बावजूद अमेरिका समेत कई देशों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अमेरिका में मृतकों का आंकड़ा छह लाख से सात लाख पहुंचने में महज 3.5 महीने का समय लगा है। हालांकि, वैक्सिनेशन बढ़ने के साथ अब स्थिति नियंत्रण में आती दिख रही है। जहां सितंबर की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 93 हजार तक पहुंच गई थी, वहीं अब यह आंकड़ा 75 हजार पर आ गया है। संक्रमितों का औसत आंकड़ा भी प्रतिदिन 1,12,000 पर है। पिछले ढाई हफ्ते में संक्रमितों की संख्या में यह लगभग एक तिहाई की गिरावट है।