न्यूयॉर्क। अमेरिका (america) में कोरोना (Corona Deaths)से मौतों का आंकड़ा अब सात लाख के पार(more then 7 lack) पहुंच गया है। कोरोना(Corona) की तीसरी लहर(Third Wave) का सामना कर रहे इस देश में वैक्सीन की मौजूदगी के बावजूद पिछले एक हफ्ते में हर दिन दो हजार लोगों की मौत हुई है। बता दें कि कोरोना वायरस(Corona virus) के मामलों और मृतकों की संख्या में अमेरिका(america) इस वक्त पहले स्थान पर है। जहां दुनियाभर के 19 फीसदी कोरोना केस अमेरिका(US) में हैं, तो वहीं 14 फीसदी मौतें भी इसी देश में हुई हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना से मौतों (Corona Deaths)का आंकड़ा जल्द ही 50 लाख के पार चला जाएगा। दुनियाभर में फिलहाल कोरोना के डेल्टा वैरियंट ने कहर मचाया है। सितंबर मध्य में डेल्टा वैरियंट के केस 1,17,625 के अपने सबसे उच्चतम स्तर (पीक) से नीचे आ चुके हैं। इसके बावजूद अमेरिका समेत कई देशों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अमेरिका में मृतकों का आंकड़ा छह लाख से सात लाख पहुंचने में महज 3.5 महीने का समय लगा है। हालांकि, वैक्सिनेशन बढ़ने के साथ अब स्थिति नियंत्रण में आती दिख रही है। जहां सितंबर की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 93 हजार तक पहुंच गई थी, वहीं अब यह आंकड़ा 75 हजार पर आ गया है। संक्रमितों का औसत आंकड़ा भी प्रतिदिन 1,12,000 पर है। पिछले ढाई हफ्ते में संक्रमितों की संख्या में यह लगभग एक तिहाई की गिरावट है।
Share:
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले बढ़ जा रहे हैं तो किसी रोज केस कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 234 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, 25 हजार 455 मरीजों को अस्पतालों […]
मास्को। अफगानिस्तान(Afghanistan) में बिगड़ते हालात के बीच रूस (Russia)ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल रूस(Russia) ने कहा है कि तालिबानी शासन(Taliban regime) में काबुल की स्थिति(Afghanistan) राष्ट्रपति अशरफ गनी की तुलना में बेहतर रहेगी। अफगानिस्तान में रूस के राजदूत दिमित्री जिरनोव (Russian Ambassador Dmitry Zhirnov) ने तालिबान की प्रशंसा करते हुए कहा कि […]
नई दिल्ली: सूडान की राजधानी खार्तूम में शनिवार (15 अप्रैल) को भीषण गोलाबारी और विस्फोट हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूडानी सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच हुए संघर्ष के बाद सूडान के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें बंद कर दी गई हैं. वहां विमानों में भी आग लगी है. सेना मुख्यालय और […]
काठमांडू। नेपाल (Nepal) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा को भंग (Dissolve the House of Representatives, the lower house of parliament) करने के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी (President Vidya Devi Bhandari) के फैसले को चुनौती देने वाली रिट याचिकाओं पर सुनवाई पूरी (Hearing on writ petitions completed) कर ली […]