img-fluid

हर गरीब को मिलेगा एक रुपए किलो गेहूं, चावल एवं नमक

August 20, 2020

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एक सितम्बर से प्रदेश के ऐसे सभी गरीब जिन्हें अभी तक उचित मूल्य राशन नहीं मिल रहा था,अब उन्हें एक रूपये किलो गेहूं, चावल एवं नमक मिलेगा। प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो उचित मूल्य राशन मिलेगा। इसके अलावा गरीब परिवारों को नवंबर माह तक 5 किलो प्रति व्यक्ति नि:शुल्क राशन भी प्रदाय किया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 37 लाख गरीब हितग्राही लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में सभी नए हितग्राहियों को 31 अगस्त तक पात्रता पर्चियां जारी किए जाना तथा उनकी आधार सीडिंग किए जाना सुनिश्चित करें, जिससे एक सितम्बर से उन्हें राशन मिल सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि नए हितग्राहियों की पात्रता पर्ची शासन के एम-राशन एप तथा पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती है। उन्होंने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक नवीन हितग्राही को एक सितम्बर से पहले उनके घर पर पात्रता पर्ची अनिवार्य रूप से वितरित करवाएं।

Share:

  • देश युवाओं को जॉब नहीं दे पाएगा, जो असहमत हैं 6-7 महीने इंतजार कर लेंः राहुल गांधी

    Thu Aug 20 , 2020
    नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवाओं को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने कहा, ”देश युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा। मीडिया ने मेरा मजाक उड़ाया जब मैंने देश को चेतावनी दी कि COVID 19 के कारण भारी नुकसान होगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved