बड़ी खबर

देश युवाओं को जॉब नहीं दे पाएगा, जो असहमत हैं 6-7 महीने इंतजार कर लेंः राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवाओं को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने कहा, ”देश युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा। मीडिया ने मेरा मजाक उड़ाया जब मैंने देश को चेतावनी दी कि COVID 19 के कारण भारी नुकसान होगा। आज मैं कह रहा हूं कि हमारा देश रोजगार नहीं दे पाएगा। यदि आप सहमत नहीं हैं तो 6-7 महीनों का इंतजार करें।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी की जयंती पर किसान न्याय योजना में किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपये, गोधन न्याय योजना में 4.5 करोड़ रुपये और तेंदूपत्ता संग्राहकों को 232 करोड़ रुपये उनके खाते में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं। इसी मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी बोल रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों, अर्थव्यवस्था, युवाओं को रोजगार और सीमा पर तनाव को लेकर लगातार मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं।

 

Share:

Next Post

बस ऑपरेटर्स का टैक्स माफ कर सकती है सरकार

Thu Aug 20 , 2020
प्रदेश में 5 महीने से थमी बसों को चलाने मिली अनुमति भोपाल। प्रदेश में आज से बसों को पूरी क्षमता के साथ चलने की अनुमति दे दी गई है। इससे बस ऑपरेटर्स को उम्मीद जगी है सरकार बस ऑपरेटर्स का पांच माह का टैक्स माफ कर सकती है। ऐसे संकेत मिले हैं कि वित्त मंत्री […]