विदेश व्‍यापार

इस साल 30 फीसदी कम इंजीनियर भर्ती करेगी फेसबुक, मार्क जकरबर्ग ने कही ये बड़ी बात

वाशिंगटन। फेसबुक (Facebook) की मालिकाना कंपनी (Proprietary Company ) मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) इस साल 30 प्रतिशत कम इंजीनियर (30 percent less engineer) भर्ती करेगी। इस जानकारी के साथ कंपनी के मुखिया मार्क जकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों को चेताया कि कारोबारी गिरावट के लिए तैयार रहें। यह गिरावट हाल के समय की सबसे बड़ी गिरावट हो सकती है।

मेटा साल 2022 में अमेरिका में 10 हजार इंजीनियर भर्ती करने जा रही थी, अब यह संख्या 6 से 7 हजार के बीच रह सकती है। भर्तियों पर मई से ही रोक लगा दी गई थी। यही नहीं, कर्मचारियों को दिए अपने जकरबर्ग ने बताया कि कंपनी खाली रह गए कई पदों को अब नहीं भरेगी। साथ ही परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सुधारेगी, ऐसे स्टाफ को बाहर करेगी जो कंपनी के लक्ष्यों को आक्रामकता से पाने में उपयोगी नहीं है।


जकरबर्ग ने कहा, ‘वस्तुत: कंपनी में कुछ लोग हैं, जिन्हें यहां नहीं होना चाहिए था। वे खुद देखें कि अब यह जगह उनके लिए नहीं है, खुद निर्णय लें, मुझे यह सही लग रहा है।’ उन्होंने कहा कि इसीलिए कामकाज में सख्ती और आक्रामकता बढ़ाई जा रही है, जो लोग कंपनी छोड़ना चाहते हैं, वे खुद इसका निर्णय कर लें।

विज्ञापनों की बिक्री और यूजर्स की वृद्धि धीमी
– मेटा कंपनी इस साल विज्ञापनों की बिक्री और यूजर्स की संख्या में वृद्धि को धीमा होते देख रही है।
– बीती तिमाही में पहली बार फेसबुक के सक्रिय यूजर्स घटे हैं।
– अमेरिका में मंदी की आशंका को भांपते हुए कई टेक कंपनियों ने अपने लक्ष्यों को बदला है।
– एपल और गूगल के शेयर भी गिरे, लेकिन फेसबुक के शेयरों के दामों में कहीं तेज गिरावट हुई।
– विश्व की इस सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी का बाजार मूल्य इस साल आधा रह गया है।

Share:

Next Post

ब्रिटिश सिख कार्यकर्ता की हिरासत को लेकर PM जॉनसन ने भारत को लिया निशाने पर

Sat Jul 2 , 2022
नई दिल्‍ली । ब्रिटेन (Britain) के सिख एक्टिविस्ट जगतार सिंह जोहल (Sikh activist Jagtar Singh Johal) को साढ़े चार सालों से भारत (India) की जेल में कैद रखे जाने को लेकर ब्रिटेन ने कड़ी आपत्ति जताई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (boris johnson) ने पहली बार जगतार सिंह के लिए भारत को निशाने पर […]