व्‍यापार

गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्‍स 94 अंक लुढ़का

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को शुरुआती सत्र में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले। लेकिन, कुछ ही देर में सेंसेक्‍स में मामूली गिरावट रही, जबकि निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:45 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 47.40 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 44,132.65 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.40 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 12,943.55 पर कारोबार कर रहा था।

कारोबार के दौरान लगभग 483 शेयर में बढ़त, 642 शेयरों में गिरावट और 77 शेयर अपरिवर्तित कारोबार कर रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सर्दियों में ज्‍यादा गर्म पानी से नहाना पड़ सकता है भारी, पढ़ेे कैसे

Thu Nov 19 , 2020
सर्दी के मौसम में गर्म पानी से नहाना सभी को अच्छा लगता है। सर्द मौसम में गर्म पानी से नहाकर सुकून मिलता है। नहाने के बाद महसूस होता है जैसे हमारी सारी थकान मिट गई और हमारी बॉडी की सिकाई हो गई। यूं तो सर्दी में हम सभी लोग गर्म पानी से ही नहाते हैं, […]