img-fluid

पत्नी को बचाने भालू से भिड़ गया किसान, हमले में हुई मौत, पत्नी AIIMS रेफर

October 17, 2025

चमोली। चमोली के डुमक गांव (Dumak village of Chamoli) में गुरुवार सुबह पत्नी को बचाने के लिए भालू से भिड़े किसान (Farmer clashes with bear) की मौत हो गई। भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी को एयर एम्बुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया। वहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

डुमक की ग्राम प्रधान यमुना देवी (Yamuna Devi) ने बताया कि गुरुवार सुबह 42 वर्षीय सुंदर सिंह और उनकी 38 वर्षीय पत्नी लीला देवी मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गए थे। इस दौरान भालू ने लीला देवी पर हमला कर दिया। पत्नी को बचाने के लिए सुंदर भालू से भिड़ गए। भालू ने सुंदर को चट्टान से नीचे खाई में फेंक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान लीला की चीख-पुकार पर अन्य ग्रामीण पहुंच गए। लोग के शोर मचाने पर भालू जंगल में भाग गया। ग्रामीण लीला देवी को अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया। ग्रामीण अंकित भंडारी ने बताया कि किसान दंपति के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा 12 साल और बेटी 11 साल की है। दोनों गोपेश्वर में पढ़ाई करते हैं।



गुलदार के हमले में महिला घायल
गढ़वाल वन प्रभाग की थलीसैंण रेंज के जसपुरखाल गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। थलीसैंण के जसपुरखाल निवासी आशा देवी पर गुलदार ने उस समय हमला किया जब वह शाम के समय घर के पास खेतों में घास काट रही थीं। घायल महिला को उपचार के लिए थलीसैंण के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Share:

  • रेयर अर्थ एलिमेंट्स के लिए चीन को एंड-यूजर सर्टिफिकेट दे सकता है भारत, अमेरिका से खफा है ड्रैगन

    Fri Oct 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । ग्लोबल सप्लाई चैन में चीन (China) के बढ़ते प्रतिबंधों के बीच भारत (India) ने रेयर अर्थ एलिमेंट्स (Rare Earth Elements) और रेयर अर्थ मैग्नेट्स के आयात के लिए चीन को ‘एंड-यूजर सर्टिफिकेट’ (End-user certificate) प्रदान करने में हिचकिचाहट न दिखाने का संकेत दिया है। यह कदम भारत की एडवांस मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिक वाहनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved