बड़ी खबर

दिल्ली हिंसा पर किसान नेताओं ने मांगी देश से माफी, कहा- ये उपद्रवी हमारे…

नई दिल्ली। किसान और पुलिस के बीच हुई हिंसा के बाद मचे उपद्रव को लेकर किसान संगठनों ने बड़ा बयान दिया है। किसान नेताओं हिंसा को लेकर माफी मांगी है। किसान दिल्ली के जनकपुरी से आगे बढ़ते हुए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में किसानों के द्वारा मची हिंसा को लेकर कई किसान सगंठनों ने बयान जारी कर दिए हैं। संयुक्‍त किसान मोर्चे ने कहा कि हम इसी घटना की निंदा करते हैं। और ऐसे कृत्यों में लिप्त होने वाले लोग हमारे नहीं हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो।

किसान नेता ने कहा कि परेड के मार्ग से इधर उधर निकल जाना एक उल्लंघन है। कुछ संगठनों और व्यक्तियों ने मार्ग का उल्लंघन किया। उन्होंने आगे कहा कि हमने हमेशा माना है कि शांति हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और किसी भी उल्लंघन से आंदोलन को नुकसान पहुंचेगा। कुछ जगहों पर हिंसा की घटनाओं पर किसान नेता राकेश टिकैट ने कहा कि कुछ खास दल के लोग आंदोलन में शामिल होकर इसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी पहचान कर ली गई है। वहीं किसान नेता योगेंद्र यादव ने सभी साथियों से अपील है कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा निर्धारित रूट पर ही परेड करें। उससे अलग होने से आंदोलन को सिर्फ नुकसान ही होगा। शांति ही किसान आन्दोलन की ताकत है। शांति टूटी तो सिर्फ आंदोलन को नुकसान होगा।

Share:

Next Post

किसान आंदोलन को लेकर CM सिंह ने की PM मोदी से कही ये बड़ी बात

Tue Jan 26 , 2021
पटियाला। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किसानों की मांगों को स्वीकार करने की मंगलवार को अपील की। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून ”पूरी तरह से गलत” हैं। सिंह ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर जो बुजुर्ग किसान बैठे हैं वे अपने लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों और भावी […]