img-fluid

मध्यप्रदेश में कृषि आधारित उद्योग लगाने वाले किसानों को दी जाएगी 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी – मुख्यमंत्री मोहन यादव

June 10, 2025


नरसिंहपुर । मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश में (In Madhya Pradesh) कृषि आधारित उद्योग लगाने वाले किसानों (Farmers setting up Agriculture based Industries) को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी (Will be given up to 50 percent Subsidy) ।


नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनका और राज्य सरकार का गाडरवारा के नागरिकों के साथ विकास और विश्वास का रिश्ता है। प्रदेश के किसानों को कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषि उद्योग समागम मेला भी लगाए जा रहे हैं। कृषि आधारित उद्योग लगाने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। कृषि उद्योग से जुड़े रोजगारपरक कारखाने बनाए जाएंगे, जहां काम करने वालों को पांच हजार रुपये महीने भी दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री यादव ने गाडरवाड़ा में गौशाला निर्माण किए जाने और प्रदेशवासियों को सुगम परिवहन सेवा भी उपलब्ध करवाने की घोषणा की। साथ ही गाडरवाड़ा में 80 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है।

प्रधानमंत्री मोदी के सेवा एवं सुशासन के 11 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। विकास की नई उपलब्धियां सभी के सामने हैं। उनके कार्यकाल में तीन तलाक का कानून पास हुआ, जिसके क्रियान्वयन में कहीं भी कोई विरोध नहीं हुआ। धारा 370 हटाने पर देश के अंदर एक आनंद का माहौल रहा। पहलगांव की घटना में पूरा देश एकजुट हुआ और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर देश में सनातन संस्कृति को नई ऊंचाई प्रदान की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीब, युवा, किसान और महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं और इसका समाज में व्यापक असर भी दिख रहा है। मुख्यमंत्री यादव ने नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत कर उन्हें पुस्तकें प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को बेहतर शिक्षा देने का प्रबंध किया जा रहा है, ताकि बच्चे देश के लोकतंत्र, सभ्यता व संस्कृति को जान सकें और अपने उज्ज्वल भविष्य के सपने को साकार कर सकें।

Share:

  • क्लासरूम घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एसीबी ने दूसरी बार भेजा समन

    Tue Jun 10 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने क्लासरूम घोटाला मामले में (In Classroom Scam Case) दूसरी बार समन भेजा (Summons sent for the second time) । इस बार उन्हें 20 जून को पेश होने के लिए कहा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved