• img-fluid

    गाइडलाइन घटने से किसानों को और हुआ घाटा महापंचायत में इंदौरी किसान तो कम, मगर दूसरे जिलों से बड़ी संख्या में हुए एकत्रित

  • December 27, 2023

    • 3 करोड़ बीघा की जमीन का मुआवजा मात्र 24 लाख

    इंदौर। रेलवे लाइन के अलावा ग्रेटर रिंग रोड सहित अन्य योजनाओं का विरोध किसानों द्वारा किया जा रहा है और उनका आरोप है कि औने-पौने दामों पर उनकी जमीन अधिग्रहित की जा रही है। उदाहरण के लिए सांवेर क्षेत्र में आने वाले और रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहित की जाने वाली कदवालीखुर्द की गाइडलाइन मात्र 12 लाख रुपए बीघा और दो गुना मुआवजा यानि 24 लाख रुपए दिया जा रहा है।

    ढाई से तीन करोड़ रुपए जमीन की कीमत बाजार दर से किसानों द्वारा बताई जा रही है, जबकि गाइडलाइन 48 लाख रुपए हेक्टेयर यानि 12 लाख रुपए बीघा की ही है। कल किसान महापंचायत का आयोजन पूर्व जनपद सदस्य और किसान नेता हंसराज मंडलोई के नेतृत्व में हुआ, जिसमें बुधनी, नसरुल्लागंज सहित आसपास के जिलों के किसान शामिल हुए। हालांकि इंदौर के किसानों की संख्या इस आंदोलन में कम ही रही। मंडलोई के मुताबिक क्षिप्रा के तट पर यह महापंचायत हुई, जिसमें सभी किसानों ने औने-पौने दामों पर अपनी जमीन न देने का निर्णय लिया। दरअसल किसान इंदौर-बुधनी रेल लाइन के अलावा ग्रेटर रिंग रोड के लिए ली जाने वाली जमीनों का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि 3 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन मात्र 24 लाख रुपए में अधिग्रहित की जा रही है। उन्होंने तो राजनेताओं से उनकी जमीनें इससे अधिक मूल्य पर बेचने का ऑफर भी दे दिया है।

    Share:

    नए साल में उमड़ेगी भीड़, मंदिर प्रबंधन समिति ने शुरू की तैयारी, आज कलेक्टर और आयुक्त भी लेंगे बैठक, तीन दिन में २१० क्विंटल लड्डू खप गए

    Wed Dec 27 , 2023
    खजराना गणेश में 6 लाख, तो महाकाल में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे इंदौर। एक तरफ थर्टी फर्स्ट मनाने व सैर-सपाटे के लिए लोग विदेश यात्रा पर निकले हैं, जिसके चलते हवाई जहाज के किराए तो बढ़े ही, वहीं होटलों में भी बुकिंग नहीं मिल रही, वहीं धर्म स्थलों पर भी भारी भीड़ उमड़ेगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved