img-fluid

वरुथिनी एकादशी का व्रत आज, पूजा के दौरान करें ये उपाय, भगवान विष्‍णु की होगी आसीम कृपा

May 07, 2021

आज यानि 07 मई को वरुथिनी एकादशी का पावन व्रत है और सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है। हर माह में दो एकादशी पड़ती है। एक कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष। एकादशी व्रत माह की त्रयोदशी (Trayodashi) को रखा जाता है। यह तिथि भगवान विष्णु (Lord vishnu) को समर्पित होती है। ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु की विधि- विधान से पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि वरुथिनी एकादशी व्रत (Varuthini Ekadashi fast) रखने से बुरा भाग्य में बदलाव होता है। इसके साथ ही भक्त के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य आता है। इस पावन व्रत को करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

वरुथिनी एकादशी व्रत पारण का समय-
वरुथिनी एकादशी पारणा मुहूर्त 8 मई दिन शनिवार को सुबह 05:35:17 से सुबह 08:16:17 तक है। व्रत पारण की कुल अवधि : 2 घंटे 41 मिनट की है।

वरुथिनी एकादशी कथा-


पौराणिक कथाओं के अनुसार जब भगवान शिव (Lord Shiva) ने कोध्रित हो ब्रह्मा जी का पांचवां सर काट दिया था, तो उन्हें शाप लग गया था। इस शाप से मुक्ति के लिए भगवान शिव ने वरुथिनी एकादशी का व्रत किया था। वरुथिनी एकादशी का व्रत करने से भगवान शिव शाप और पाप से मुक्त हो गए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस एक दिन व्रत रखने का फल कई वर्षों की तपस्या के समान है।

वरुथिनी एकादशी पूजा विधि-
-एकादशी के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्‍नान करने के बाद साफ वस्‍त्र धारण करके एकादशी व्रत का संकल्‍प लें।

– उसके बाद घर के मंदिर में पूजा करने से पहले एक वेदी बनाकर उस पर 7 धान (उड़द, मूंग, गेहूं, चना, जौ, चावल और बाजरा) रखें।

– वेदी के ऊपर एक कलश की स्‍थापना करें और उसमें आम या अशोक के 5 पत्ते लगाएं।

– अब वेदी पर भगवान विष्‍णु की मूर्ति या तस्‍वीर रखें।

– इसके बाद भगवान विष्‍णु को पीले फूल, ऋतुफल और तुलसी दल समर्पित करें।

– फिर धूप-दीप से विष्‍णु की आरती उतारें।

– शाम के समय भगवान विष्‍णु की आरती उतारने के बाद फलाहार ग्रहण करें।

– रात्रि के समय सोए नहीं बल्‍कि भजन-कीर्तन करते हुए जागरण करें।

– अगले दिन सुबह किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं और यथा-शक्ति दान-दक्षिणा देकर विदा करें।

– इसके बाद खुद भी भोजन कर व्रत का पारण करें।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • University Exams 2021 : UGC का बड़ा फैसला, मई में होने वाली सभी ऑफलाइन परीक्षाओं पर लगाई रोक

    Fri May 7 , 2021
    नई दिल्ली । बढ़ते कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने देश भर के सभी विश्वविद्यालयों को मई में कोई भी ऑफलाइन परीक्षा (Offline exam) नहीं आयोजित कराने को कहा है. परीक्षा को लेकर जारी अपने एक निर्देश में यूजीसी (UGC) ने स्पष्ट किया है कि जिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved