देश

Love Story : बहू के प्यार में पागल हुआ ससुर, साजिश रच कर दी अपने ही बेटे की हत्या

जैसलमेर। पश्चिमी राजस्थान से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बसे जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है। यहां एक पिता ने पुत्रवधू से अपने अवैध प्रेम संबंधों (Illegal love affair) के चलते बेटे को करंट लगाकर मार डाला।

इससे पहले पत्नी ने अपने पति को निंबू की शिकंजी में नींद की गोलियां मिलाकर उसे पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया। दस दिन पहले हुये इस हत्याकांड का बुधवार को जब पर्दाफाश हुआ तो सुनने वालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पुलिस ने आरोपी ससुर और उसकी पुत्रवधू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है।


मृतक के भाई ने जब मामला दर्ज कराया तो खुली परतें
नाचना पुलिस उपाधीक्षक पुलिस हुकमाराम बिश्नोई ने बताया कि मामला नाचना थाना इलाके के आसकन्द्रा गांव से जुड़ा हुआ है। 10 दिन पूर्व वहां एक युवक हीरालाल मेघवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन मृतक हीरालाल युवक के छोटे भाई ने मामले में हत्या का शक जताते नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्र से बाहर निकाल कर मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया। इस इलाके में मेघवाल समाज में शव को दफनान की पंरपरा है।

पूछताछ में पत्नी ने स्वीकार की हत्या की वारदात
उसके बाद पुलिस ने जब मामले की जांच-पड़ताल तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने जब हीरालाल की पत्नी पारले से कड़ाई से पूछताछ की तो पूरी पिक्चर क्लियर हो गई। पूछताछ में पारले ने स्वीकार कर लिया कि उसने अपने ससुर मुकेश कुमार के साथ मिलकर हीरालाल को मौत के घाट उतारा था।

पूरी योजना बनाकर रास्ते से हटाया
हीरालाल की पत्नी ने पुलिस को बताया कि घटना की रात को उसने निंबू की शिकंजी में नींद की गोलियां मिलाकर हीराला को पिला दी। इससे वह बेहोश हो गया। बाद में दोनों ने मिलकर हीरालाल को करंट देकर मार दिया। पुलिस ने बताया कि पारले के अपने ससुर से अवैध प्रेम संबंध है। इसके चलते दोनों ने हीरालाल को रास्ते से हटाने के लिये उसे योजनाबद्ध तरीके से मौत के घाट उतार दिया।

Share:

Next Post

Rishabh Pant पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, कहा- भविष्य में बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान

Thu May 13 , 2021
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है। ऋषभ पंत के भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान बनने को लेकर गावस्कर ने अपनी राय दी है। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज की तारीफ करते हुए सुनील […]