बड़ी खबर व्‍यापार

फिक्की और ब्रिटिश चैम्बर ऑफ कॉमर्स के एमओयू में आ रही अड़चन जल्द करें दूर

लखनऊ। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने फिक्की और ब्रिटिश चैम्बर ऑफ कामर्स के साथ होने वाले एमओयू में आ रही अड़चनों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रशिया द्वारा शामली में वुड कारखाना स्थापित होने से तथा पाॅपलर वुड के आयात करने से यूपी और रशिया के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि निवेश प्रस्ताव की प्रक्रिया को फाॅलोअप करने के लिए औद्योगिक विकास विभाग में ई-आफिस भी संचालित किया जाए।

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम, निर्यात एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ विधान सभा स्थित लाइब्रेरी कांफ्रेंस हाल में इन्वेस्ट यूपी पर बैठक कर रहे थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निवेश को प्रोत्साहित करने से प्रदेश उद्यमिता का हब बनेगा तथा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए अब तक भारतीय एम्बेसी के साथ मिलकर 10 देशों के प्रतिनिधियों तथा दो औद्योगिक समूहों से वेबीनार के माध्यम से सम्पर्क किया गया।


उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट यूपी हेल्प डेस्क में निवेशकों की सहूलियत के लिए सभी प्रकार के प्रस्तावों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि औद्योगिक समूहों से साइनअप करने के लिए इन्वेस्ट यूपी एमओयू ड्राफ्ट भी बना लिया जाए तथा प्रदेश में स्थापित होने वाले डाटा सेन्टर पार्क की स्थापना में तेजी लायी जाए, इसके इच्छुक निवेशकों को शीघ्र प्रस्ताव दे दिये जाएं।

निवेश व निर्यात प्रोत्साहन मंत्री ने कहा कि औद्योगिक समूहों के डीपीआर को समय से पूरा करायें तथा उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवंटन पत्र के लिए प्रोत्साहित भी करें। उद्योग की स्थापना में जिस किसी विभाग कार्य रूका हो उसे शीघ्र निस्तारित कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि उद्योगों की स्थापना में जमीन की कमी न हो इसके लिए पहले से लैण्ड बैंक स्थापित कर लें तथा इसे जीआईएस मैपिंग से भी जोड़ें।

उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के साथ एमओयू साइन करने के कार्यों में तेजी लाने तथा लखनऊ में एमओयू साइन कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कनाडा और जापान की कम्पनियां कृषि के क्षेत्र में निवेश की अपनी रुचि दिखाई हैं इसके लिए प्रदेश के कृषि विज्ञान केन्द्रों से टाइअप कराया जाए। डिफेन्स सेक्टर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने के लिए प्रदेश में सेमी कन्डक्टर बनाने के कारखाने स्थापित किये जायेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आर्थिक सर्वेक्षण: पटना में प्रति व्यक्ति आय 1,12,604 रुपये

Sat Feb 20 , 2021
पटना। बिहार का सबसे अमीर जिला पटना है। उपमुख्यमंत्री-सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा पेश किये गए आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 31,287 और पटना की 1,12,604 रुपये है। दूसरे पायदान पर बेगूसराय है, जहां प्रति व्यक्ति आय 45,540, जबकि मुंगेर की प्रति व्यक्ति आय 37,385 रुपये है। इन दोनों जिलों […]