खेल

Fifa World Cup: ट्यूनीशिया ने किया बड़ा उलटफेर, हारने के बाद भी फ्रांस अंतिम 16 में

कतर। ट्यूनीशिया (Tunisia) ने बुधवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 (fifa world cup 2022) के रोमांच और उत्साह से भरे मुकाबले में फ्रांस (France) को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में एक और उलटफेर (Another upset in the tournament) को अंजाम दिया। एजुकेशन सिटी स्टेडियम पर खेले गये ग्रुप डी के इस मैच में वाहबी खजरी (58वां मिनट) ने विजेता टीम के लिए एकमात्र गोल किया।


हालांकि, फ्रांस पर इस हार का असर नहीं पड़ा, क्योंकि टीम ने अंतिम 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
ट्यूनीशिया ने दो बार की विश्व चैंपियन फ्रांस को पहले हाफ में कड़ी चुनौती देने के बाद दूसरे हाफ में खजरी के गोल से बढ़त बना ली। ट्यूनीशिया आधिकारिक समय के समाप्त होने के बाद जीत की ओर अग्रसर थी, लेकिन एंटोइने ग्रीजमैन ने अतिरिक्त समय के आखिरी पलों में गोल किया और स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। ट्यूनीशियाई प्रशंसकों को लगा कि उनसे एक बेहद बहुमूल्य जीत छीन ली गयी है, लेकिन रेफरी ने तभी गोल को रिव्यू करने का फैसला किया।

रेफरी ने वीएआर की सहायता लेकर इस गोल को अस्वीकृत कर दिया और ट्यूनीशिया ने किसी भी यूरोपीय देश के खिलाफ अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज की। इस जीत के बावजूद ट्यूनीशिया सुपर 16 चरण में नहीं पहुंच सकी, क्योंकि वह ग्रुप डी में एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर रही, जबकि फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष दो टीमों के रूप में पहले चरण का समापन किया।

Share:

Next Post

दक्षिण कोरियाई हवाई क्षेत्र में घुसे चीन और रूस के लड़ाकू विमान, तनाव बढ़ने के आसार

Thu Dec 1 , 2022
सियोल। उत्तर कोरिया (North Korea) के साथ लगातार तनाव झेल रहे दक्षिण कोरिया (South Korea) के सिर पर अब चीन और रूस की ओर से भी मुसीबतों की तलवार लटक रही है। दक्षिण कोरिया (South Korea) के हवाई रक्षा क्षेत्र में चीन और रूस के लड़ाकू विमान (Fighter aircraft of China and Russia) घुसने से […]