विदेश

Pakistan की सिंध विधानसभा में मारपीट, आपस में भिड़े Imran Khan के नेता

सिंध। पाकिस्तान की सिंध विधानसभा (Sindh Assembly of Pakistan) के अंदर प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के नेता आपस में बुरी तरह भिड़ गए। हालात इस कदर काबू से बाहर हुए कि नेता एक-दूसरे को गिरा-गिराकर पीटते दिखे। Assembly के अंदर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मामला सीनेट चुनाव को लेकर था।


दरअसल, पार्टी के तीन विधायकों असलम आबरो, शहरयार शार और करीम बख्श गबोल ने ऐलान किया था कि वह अपने मन मुताबिक सीनेट चुनाव में वोट देंगे। PTI के उम्मीदवारों को वोट नहीं देने से नाराज नेताओं ने इन तीनों नेताओं को बागी करार दिया और उनके विधानसभा में दाखिल होते ही उन पर हमला बोल दिया।

आपस में भिड़ते नेताओं को अलग कराने पीपीपी नेता भी आगे आए और मामला बढ़ता चला गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सभा के अंदर किस कदर हंगामा मचा हुआ है। यहां तक कि भीड़ एक नेता को गिरा भी लेती है। इस बीच सभा के कई सदस्य उठकर बाहर चले गए लेकिन गुस्साए नेता आपस में खींचतान करते रहे।

जियो न्यूज के मुताबिक आबरो ने आरोप लगाया है कि सीनेट उम्मीदवारी के टिकट बेचे गए हैं और वह सैफुल्ला आबरो और फैसल वावडा के चुनाव से सहमत नहीं हैं। उन्होंने साफ कहा कि वह पार्टी लाइन पर वोट नहीं देंगे।

Share:

Next Post

Assam : प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के लिए शुरू किया ‘पांच गारंटी’ अभियान

Tue Mar 2 , 2021
शोणितपुर (असम) । शोणितपुर जिला मुख्यालय के तेजपुर शहर में मंगलवार को असम प्रदेश कांग्रेस पार्टी की एक मेगा रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2021 असम विधानसभा चुनावों के लिए ‘पांच गारंटी’ अभियान की शुरुआत की। महासचिव प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए ‘पांच […]