img-fluid

फिल्म निर्माता महेश जीरावाला की भी विमान दुर्घटना में मौत, ऐसे हुई पहचान

June 21, 2025

अमहदाबाद। गुजराती फिल्ममेकर महेश कलावाडिया, (Mahesh Kalawadiya) जिन्हें महेश जीरावाल (Mahesh Jirawal) के नाम से भी जाना जाता है। वह 12 जून को हुए अहमदाबाद एयर-इंडिया विमान हादसा के बाद से लापता थे। उनकी पत्नी हेलत ने इस बात का दावा किया है और डर जताया था कि वह विमान दुर्घटना के दौरान सड़क पर मारे गए लोगों में शामिल हो सकते हैं। वहीं, अब अहमदाबाद विमान दुर्घटना में महेश की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। महेश विमान में सवार नहीं था,बल्कि उस लोगों में शामिल थे, जिन पर प्लेन गिरा था।


दुर्घटनास्थल से बरामद हुआ जला स्कूटर
दरअसल, पहले आशंका जताई जा रही थी कि वह हादसे के दिन शाहीबाग के पास लापता हो गए थे और उनकी मौत हो गई है। कई गुजराती मीडिया पोर्टल के अनुसार, दुर्घटनास्थल से महेश जीरावाला का जला हुआ एक्टिवा स्कूटर बरामद किया गया है, जिससे दुर्घटना में उनके शामिल होने का संदेह बढ़ गया है। यही नहीं उनके मोबाइल का लास्ट लोकेशन भी दुर्घटनास्थल ही था।

डीएनए टेस्ट के रिपोर्ट के बाद हुई मौत की पुष्टि
हालांकि, बाद में डीएनए टेस्ट के रिपोर्ट से उनकी पहचान की गई। उनका परिवार शुरू में उनके शव को लेने के लिए तैयार नहीं, क्योंकि कोई मानने के लिए तैयार ही नहीं था कि ये महेश की मौत हो सकती है। लेकिन, पुलिस ने जब एक्टिवा के चेसिस नंबर और डीएनए रिपोर्ट सहित कई सारे सबूत पेश किए तो परिवार को मानना पड़ा कि वो शव महेश का है।इसे बाद ही महेश का परिवार उनके शव लेने के लिए सहमत हुआ।

कौन हैं महेश जीरावाला?
महेश जीरावाला नरोदा गुजरात, अहमदाबाद शहर के रहने वाले हैं। महेश एड्स के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो के डायरेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। वह प्रोडक्शन हाउस महेश जीरावाला प्रोडक्शंस के CEO हैं। उनके पास कई म्यूजिक वीडियो हैं, जो मुख्य रूप से गुजराती भाषा में हैं। उन्होंने 2019 की फिल्म ‘कॉकटेल प्रेमी पग ऑफ रिवेंज’ का भी निर्देशन किया था, जिसमें आशा पांचाल और वृति ठक्कर मुख्य भूमिकाओं में थीं। महेश अपने पीछे परिवार में अपनी पत्नी हेतल और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।

Share:

  • MP : सनातन धर्म और संस्कृति का मानवता के लिए अमूल्य उपहार है 'योग', बोले- सीएम यादव

    Sat Jun 21 , 2025
    भोपाल. योग (Yoga) एक ऐसी दिव्य अवस्था है जब चेतना और परम चेतना (Ultimate Consciousness) का मिलन होता है. इस अवस्था को प्राप्त करने का अवसर हर जीव के पास है. योग सनातन हिंदू धर्म (Sanatana Hinduism) और संस्कृति का सम्पूर्ण मानवता (All humanity) के लिए अमूल्य उपहार है. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved