मुंबई (Mumbai)। ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 17) टेलीविजन पर एक विवादित रियलिटी शो (controversial reality show) के रूप में जाना जाता है। ‘बिग बॉस’ का नया 17वां सीजन 15 अक्टूबर से शुरू होगा। कुछ दिनों पहले इस शो का नया प्रोमो जारी किया गया था। फिलहाल सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस’ के नए घर और वहां की गई सजावट का वीडियो वायरल हो रहा है।
‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन की थीम बाकी सीजन से कुछ अलग होगी। थीम को ”दिल, दिमाग और दोस्ती” नाम दिया गया है। इस साल बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का आना तय माना जा रहा है। अब हाल ही में 17वें सीजन के आलीशान घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि इस साल की थीम ”कपल और सिंगल” के मुताबिक सजावट शुरू की जा रही है।
”बिग बॉस” का 17वां सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आ रहा है, इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरे घर की सजावट का काम अंतिम चरण में है।17वें सीजन में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे, ईशा मालविया, अरिजीत तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा और अरमान मलिका के भाग लेने की उम्मीद है।
Share: