नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के त्रिलोकपुरी संजय लेक मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के सर्वर रूम (Server Room) में सोमवार को आग लग गई। इससे मेट्रो स्टेशन में यात्रियों (Passengers) के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मेट्रो स्टेशन के अधिकारी भी काफी परेशान हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सोमवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर आग लगने के बारे में सूचना दी गई थी।
मेट्रो स्टेशन के सर्वर रूम में ये आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। उन्होंने बताया, ‘सूचना मिलने के बाद हमने दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजीं गईं। दोपहर एक बजकर 10 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।’ इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved