• img-fluid

    रात 2 बजे पटाखा दुकान में लगी आग..बाईक भी जली

  • November 12, 2024

    • दो दुकान और एक बाइक जल कर खाक-अनुमति 5 नवंबर तक की थी तो फिर दुकान कैसे लगी इसकी भी जाँच होना चाहिए
    • 31 में से 15 दुकान लगी हुई थी-ना फायर ब्रिगेड की गाड़ी थी न ही कोई आग बुझाने के साधन-भीषण हादसा होते होते बचा

    उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में चरक हॉस्पिटल के सामने पटाखा मार्केट में कल शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और इस आग में यहाँ लगी पटाखे की दो दुकानें जलकर स्वाहा हो गई, साथ ही बीच में एक मोटरसाइकिल रखी थी वह भी पूरी तरह जल गई है।



    सामाजिक न्याय परिसर में खेरची पटाखा की दुकानों का मार्केट लगता है। प्रशासन 15 दिन के लिए इसकी अनुमति देता है। यह अनुमति इस बार 5 नवंबर तक थी, इसके बाद भी कुछ दुकानदार यहाँ व्यापार कर रहे थे जो अवैध रूप से हो रहा था। क्योंकि शासन प्रशासन की अनुमति इसमें नहीं रहती है। इसलिए यहाँ पर फायर ब्रिगेड एवं अन्य साधन नहीं रहते हैं। गत रात्रि 1:30 बजे के समय दुकान के ऊपर जो विद्युत लाइन के तार जा रहे हैं उसमें अचानक शार्ट-सर्किट हुआ और चिंगारी दुकान में गिरी। इसके चलते दुकान नंबर 61 में आग लगी और धीरे-धीरे उसने दुकान क्रमांक 62 को भी अपनी जद में ले लिया। दोनों दुकान में रखें पटाखे पूरी तरह जल गए और वहाँ पर ऐसा दृश्य था जैसे दीपावली हो, क्योंकि यहाँ पर दुकान में रॉकेट, सुतली बम और अन्य कई प्रकार के बड़े पटाखे भी रखे हुए थे। इसके अलावा दुकान के पास ही एक मोटरसाइकिल रखी हुई थी वह भी जलकर खाक हो गई, वह तो गनीमत रही कि उस समय पटाखा दुकानों पर कोई व्यक्ति नहीं था नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी, साथ ही कुछ दूरी पर और भी दुकान थी यदि आग और बढ़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही रात में आग लगी लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के अधिकारी श्री साहू ने बताया सामाजिक न्याय परिसर में पटाखा दुकान में लगी आग को बुझाने में पाँच दमकल पानी लगा, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इसमें सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि प्रशासन ने जब इन दुकानों की अनुमति 5 नवंबर तक दी थी तो उसके बावजूद यहाँ की पटाखा दुकान किसकी अनुमति से संचालित हो रही थी। बताया जाता है कि नगर निगम के कुछ कर्मचारी दुकानदार से मिलीभगत कर दुकान छोटी दीपावली तक संचालित करने देते हैं और वसूली करते हैं। इस पूरे मामले की जाँच होना चाहिए और कार्रवाई होना चाहिए। एसडीएम ने इस पूरे मामले की जाँच करने की बात कही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहाँ रात में कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे हो सकता है इस कारण से आग लगी हो।

    Share:

    कार्तिक मेले में आए व्यापारी...लगने लगे बड़े झूले

    Tue Nov 12 , 2024
    उज्जैन। कार्तिक मेला में व्यापारी आ गए है और झूला पट्टी क्षेत्र में झूले लगने लगे हैं। इसके साथ दुकानों का कार्य भी पूर्णता की ओर है। सोमवार को झूला क्षेत्र में रंगत देखने को मिली। 14 नवंबर के बाद मेले में रौनक ओर बढऩे की उम्मीद हैं। उल्लेखनीय है कि व्यापारियों ने मेला स्थल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved