भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन जिलों (Three districts) में रविवार की रात हुए तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा अलाराजपुर जिले (Alarajpur district.) में जिले हुआ, जिसमें दो बाइकों की टक्कर में उज्जैन के दो युवकों की मौत हुई है, जबकि दूसरा हादसा अशोकनगर (Ashoknagar) और तीसरा छिंदवाड़ा जिले में हुआ है। तीनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
आलीराजपुर में दो बाइक की टक्कर:उज्जैन के दो युवकों की मौत, एक घायल
आलीराजपुर जिले में आम्बुआ-आलीराजपुर मार्ग पर राही पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात करीब 9 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में उज्जैन के हाल मुकाम तलाव फलिया आलीराजपुर निवासी करण सिंह (25) और पाटीदार (28) की जान चली गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मृतक डेरे के रहने वाले थे। घायल व्यक्ति की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
अशोकनगर में भंडारे से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, दो चचेरे भाइयों की मौत
वहीं, अशोकनगर जिले में रविवार रात को सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। यह हादसा मोहरी गांव के पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब दोनों युवक भंडारे से अपने गांव जलालपुर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय पवन यादव पुत्र बादल सिंह यादव और 22 वर्षीय शिशुपाल यादव पुत्र कैलाश यादव के रूप में हुई है। दोनों बाइक पर सवार होकर जलालपुर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। देर रात परिजनों को सूचना मिलने पर वे भी अस्पताल पहुंच गए। देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर-ट्राली का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली और उसके चालक की तलाश कर रही है।
छिंदवाड़ा के चौरई में ट्रक से टकराई बाइक, बुजुर्ग की मौत
इधर, छिंदवाड़ा जिले के चौरई में रविवार रात राजपूत ढाबा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक से बाइक सवार टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान महालाल जावेरे (60) निवासी पलटवाड़ा गांव के रूप में हुई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे करीब 30 किलोमीटर दूर सिवनी जिले की सीमा से गिरफ्तार कर लिया। चौरई थाना प्रभारी गणपत सिंह उईके ने बताया कि ट्रक (क्रमांक BR 06GL 0141) को जब्त कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved