विदेश

मुसलमानों को लाखों फ्रांसीसियों को मारने का अधिकार- मलेशिया के पूर्व पीएम

कुआलालंपुर। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद (Former Prime Minister Mahathir Mohammad) ने फ्रांस और मुस्लिम जगत के विवाद में घिर गए और एक विवादित बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों को गुस्सा करने और ‘लाखों फ्रांसीसी लोगों को मारने’ का अधिकार है। औपनिवेशिक समय के एक स्पष्ट संदर्भ में मोहम्मद (Mohammad) ने अतीत के ‘नरसंहारों’ का उल्लेख करके इस अधिकार को सही ठहराया है।

गुरुवार को महाथिर मोहम्मद ने अपने निजी ट्विटर हैंडल से 13 ट्वीट्स की एक श्रृंखला पोस्ट की और पश्चिमी देशों में महिलाओं के कपड़ों, पश्चिम के अपने ‘धर्म’ के पालन, अन्य चीजों के बीच लैंगिक समानता और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के बारे में मुद्दों पर अपनी राय दी है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को ‘सभ्य’ नहीं होने और मुसलमानों और इस्लाम धर्म को नीचा दिखाने का आरोप लगाया है।

मलेशिया के प्रधानमंक्षी ने पहला ट्वीट ‘RESPECT OTHERS’ शब्दों के साथ शुरू किया, लेकिन उन्होंने चेचन युवाओं द्वारा फ्रांसीसी शिक्षक की हत्या को मंजूरी नहीं दी। मोहम्मद के ट्वीट उस दिन आए हैं जब एक हमलावर ने फ्रांस के नीस शहर में एक महिला सहित कम से कम तीन लोगों की हत्या कर दी। घटना को ‘आतंकवादी’ हमले के रूप में माना जा रहा है।

बता दें कि मोहम्मद इस साल फरवरी तक मलेशिया के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने सितंबर 2019 में अपने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) संबोधन में कश्मीर में भारत को ‘आक्रमणकारी और कब्जा करने वाला’ कहा था। इसके जवाब में भारत ने मलेशिया का आर्थिक बहिष्कार शुरू कर दिया था। विशेष रूप से भारत ने मलेशिया से पाम ऑयल का बहिष्कार कर दिया था। जिसके चलते मलेशिया पर भारी बोझ बड़ गया था।

Share:

Next Post

एच-1बी वीजा चयन में लॉटरी सिस्टम होगा समाप्‍त

Fri Oct 30 , 2020
वाशिंगटन । राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election)से ठीक पहले अमेरिकी पेशेवरों (American professionals) को लुभाने के लिए ट्रंप प्रशासन (Trump administration) ने एच-1बी वीजा ( H-1B visa) को लेकर अहम कदम उठाया है। उसने वीजा चयन प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम (computerized lottery system) को खत्म करने का निर्णय लिया है। इसकी जगह […]