बड़ी खबर

पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh हुए कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) कोरोना संक्रमित (Corona Positive)हो गए हैं। कोरोना संक्रमित (Corona Positive) होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स(AIIMS) के ट्रामा सेंटर में भर्ती (Admit)कराया गया है। बता दें कि मनमोहन सिंह(Manmohan Singh) ने देश में कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए रविवार को ही पांच उपाय सुझाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा था और इस बात पर जोर दिया था कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण तथा दवाओं की आपूर्ति बढ़ाना महत्वपूर्ण होगा।



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा था कि केवल कुल संख्या को नहीं देखना चाहिए, बल्कि कितने प्रतिशत आबादी को टीका लग चुका है, इसे देखा जाना चाहिए। उन्होंने ये सुझाव भी दिया कि दवा निर्माताओं के लिए अनिवार्य लाइसेंसिंग के प्रावधान लागू किया जाना चाहिए और राज्यों को टीकाकरण के लिए अग्रिम मोर्चे के लोगों की श्रेणी तय करने में छूट देनी चाहिए, ताकि 45 साल से कम उम्र के ऐसे लोगों को भी टीके लग सकें।
सिंह ने अपने पत्र में लिखा था कि कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में टीकाकरण बढ़ाने के प्रयास अहम होने चाहिए। हमें यह देखने में दिलचस्पी नहीं रखनी चाहिए कि कितने लोगों को टीका लग चुका है, बल्कि आबादी के कितने प्रतिशत का टीकाकरण हो चुका है, यह महत्वपूर्ण है।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 12324, नए 1753

Tue Apr 20 , 2021
इंदौर। 19 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1753 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9554 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 9614 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 7664 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 92768 हो गई है। […]