इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फिसलकर गर्म पानी की बाल्टी में गिरा चार साल का बच्चा, हुई मौत

इंदौर। इंदौर (Indore) में चार साल (Four Years) के मोहम्मद हसन (Mohammad Hassan) की जलने से मौत (Death by Burning) हो गई। हसन ने बाथरूम (Bathroom) में साबुन (Sabun) पर पैर रख दिया था, जिससे वह फिसलकर गर्म पानी से भरी बाल्टी में गिर गया था। सदर बाजार थाना पुलिस के मुताबिक, भिस्ती मोहल्ला निवासी मोहम्मद शाहिद ने बेटे मोहम्मद हसन को 27 जनवरी को गंभीर अवस्था में भर्ती करवाया था।


मो. शाहिद का फैब्रिकेशन का व्यवसाय है। उसने पुलिस को बताया कि पत्नी रुखसार बी ने नहाने के लिए गर्म पानी की बाल्टी (Bucket Of Hot Water) रखी थी। मोहम्मद हसन हाथ धोने के लिए बाथरूम में गया और साबुन पर पैर रखते ही फिसल गया। गर्म पानी की बाल्टी पर गिरने से वह काफी झुलस गया था। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शनिवार सुबह 8 बजे उसकी मौत हो गई।

Share:

Next Post

ईशनिंदा कंटेंट नहीं हटाया तो पाकिस्तान ने विकिपीडिया पर लगाया बैन

Sat Feb 4 , 2023
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने चर्चित इनसाइक्लोपीडिया वेबसाइट (Encyclopedia Website) विकिपीडिया (Wikipedia) को ब्लॉक (Block) कर दिया है। जानकारी के मुताबिक वेबसाइट द्वारा आपत्तिजनक (Offensive) और ईशनिंदा सामग्री (Blasphemous Material) को हटाने (Remove) से इनकार कर दिया था, इसके बाद पाकिस्तान स्थित टेलिकॉम अथॉरिटी ने विकिपीडिया को ब्लॉक कर दिया है। पाकिस्तान अखबार द न्यूज […]