विदेश

फ्रांस ने Google पर ठोका 1953 करोड़ का जुर्माना, लगाया यह आरोप

पेरिस । फ्रांस के मार्केट कंपटीशन रेगुलेटर (Market Competition Regulator) ने गूगल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. फ्रांस ने गूगल पर ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट मार्केट में ‘डोमिनेटिंग पोजीशन’ यानी एडवरटाइजिंग पॉवर का दुरुपयोग करने के लिए 22 करोड़ यूरो (26.8 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है.

क्यों लगाया जुर्माना
फ्रांस के मार्केट कंपटीशन रेगुलेटर (Market Competition Regulator) ने एक बयान में कहा कि गूगल के तौर तरीके खासतौर पर गंभीर हैं क्योंकि वे कुछ बाजारों में उसके कंपटीटर और मोबाइल साइट्स के पब्लिशर और एप्लिकेशन यूनिट्स को दंडित करते हैं.


गूगल ने नहीं दी चुनौती
बयान में कहा गया, ‘रेगुलेटर इस बात की याद दिलाता है कि वर्चस्वपूर्ण स्थिति वाली कंपनी की यह जिम्मेदारी होती है कि वह दूसरों के हित की अनदेखी नहीं करेगी.’ इसमें कहा गया कि अमेरिकी IT कंपनी ने इस मामले में तथ्यों को चुनौती नहीं दी और बदलावों के प्रस्ताव किए हैं. संस्था की प्रमुख इसाबेल ड सिल्वा ने कहा कि यह एक अभूतपूर्व निर्णय है.

Share:

Next Post

B.1.1.28.2 : कोरोना का नया वेरिएंट देता है गंभीर बीमारी, Covaxin कर सकती है खत्‍म

Tue Jun 8 , 2021
नई दिल्‍ली। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी National Institute of Virology (NIV) ने कोविड-19 के नए वेरिएंट(New variants of Covid-19) B.1.1.28.2 का पता लगाया है। यह वेरिएंट (variants) यूनाइटेड किंगडम United Kingdom(UK)और ब्राजील(Brazil) से भारत आए लोगों में मिला है। नया वेरिएंट(New variants) संक्रमित लोगों में गंभीर लक्षण पैदा कर सकता है। NIV के पैथोजेनिसिटी की […]