img-fluid

ATM से डेबिट कार्ड तक…1 जुलाई से बदल रहे कई बैंकिंग नियम

June 18, 2025

नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्‍टर (private sector) के बैंक एटीएम से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम (Credit card rules) में बदलाव करने वाले हैं, जो 1 जुलाई से लागू होगा. ICICI बैंक ने कुछ लेन-देन के लिए अपने सेवा शुल्क में संशोधन किया है. वहीं HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव किया है. अगर आप भी इन दोनों बैंको के सर्विस का इस्‍तेमाल करते हैं तो आपको एक झटका लगने वाला है.

ATM ट्रांजेक्शन पर चार्ज
अब ICICI कस्‍टमर्स अगर किसी दूसरे बैंक के ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो 3 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 8.5 रुपये देने होंगे. पहले ये चार्ज 21 रुपये लगता था. मेट्रो शहरों में 3 मुफ्त ट्रांजेक्शन और छोटे शहरों में 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन मिलेंगे.

IMPS ट्रांजेक्‍शन
तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के बाहरी लेनदेन के लिए, ट्रांजेक्‍शन अमाउंट के आधार पर शुल्क लगाया जाता है. 1,000 रुपये तक की राशि के लिए, शुल्क 2.50 रुपये प्रति लेनदेन है. 1,000 रुपये से अधिक और 1,00,000 रुपये तक के लेनदेन के लिए, 5 रुपये का शुल्क लागू है. 1,00,000 रुपये से अधिक और 5,00,000 रुपये तक के लेनदेन के लिए, शुल्क 15 रुपये प्रति लेनदेन है.


कैश निकालने पर चार्ज
ग्राहकों को हर माह तीन मुफ्त निकासी की सुविधा मिलती है. इससे अधिक पर प्रति लेनदेन 150 रुपये का शुल्क लगेगा. हर महीने 1 लाख रुपये से अधिक की निकासी पर प्रति 1,000 रुपये पर 3.5 रुपये या 150 रुपये, जो भी अधिक हो लगेगा.

डेबिट कार्ड पर चार्ज
नियमित डेबिट कार्ड के लिए सालाना चार्ज 300 रुपये तय किया गया है. ग्रामीण स्थानों के ग्राहकों के लिए सालाना चार्ज 150 रुपये है. कार्ड खोने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में, बदलने पर कार्ड शुल्क 300 रुपये प्रति कार्ड होगा.

ICICI बैंक ने डिमांड ड्रॉफ्ट पर बढ़ाया चार्ज
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के कस्‍टमर हैं तो आपको कैश डिपॉजिट, चेक डिपॉजिट, डिमांड ड्राफ्ट और पे ऑर्डर जैसी सर्विस पर अब हर 1000 रुपये पर 2 रुपये का चार्ज लगेगा. हालांकि, प्रति लेनदेन न्यूनतम शुल्क 50 रुपये और अधिकतम सीमा 15,000 रुपये है.

HDFC बैंक क्‍या कर रहा बदलाव
अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से ड्रीम11, MPL जैसे गेमिंग ऐप्‍स पर हर महीने 10 हजार रुपये से ज्‍यादा खर्च करते हैं, तो अब आपको 1 फीसदी का एक्‍स्ट्रा चार्ज देना होगा. यह चार्ज महीने में 4,999 रुपये तक ही सीमित रहेगा. साथ ही इन ट्रांजेक्‍शन पर कोई भी रिपॉर्ड पॉइंट नहीं दिया जाएगा. थर्ड पार्टी वॉलेट्स (जैसे पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज, ओला मनी) में भी अगर आप एक महीने में 10,000 रुपये से ज्‍यादा डिपॉजिट करते हैं तो उसपर भी 1% का चार्ज लगेगा और इसमें भी शुल्‍क सीमा 4,999 रुपये महीने तक होगी.

किराया पेमेंट पर लगेगा चार्ज
अगर आप किराया पेमेंट करते हैं तो सभी किराये के भुगतान लेनदेन पर 1% का शुल्क लगाया जाएगा. यह शुल्क लेनदेन की गई कुल राशि पर लगाया जाएगा और इसकी अधिकतम सीमा 4,999 रुपये प्रति माह होगी. यानी इससे ज्‍यादा होने पर 1 फीसदी का चार्ज देना होगा. Fuel के लिए 15,000 रुपये से ज्यादा के लेनदेन पर 1% चार्ज लगेगा. वहीं 50 हजार रुपये से ज्‍यादा यूटिलिटी बिल पेमेंट करते हैं तो भी 1 फीसदी का चार्ज लगेगा.

Share:

  • राजस्थान में तय समय से 7 दिन पहले ही धमाकेदार दस्तक दे दी बहुप्रतीक्षित दक्षिण-पश्चिम मानसून ने

    Wed Jun 18 , 2025
    जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) बहुप्रतीक्षित दक्षिण-पश्चिम मानसून (Much-awaited Southwest Monsoon) ने तय समय से 7 दिन पहले ही (7 Days before the scheduled time) धमाकेदार दस्तक दे दी (Made grand Arrival) । यह खबर भीषण गर्मी और जानलेवा लू से परेशान प्रदेशवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जिसने पूरे राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved