मनोरंजन

प्रभास से यश तक, सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी खूब पसंद किए जाते हैं साउथ के ये सितारे


मुंबई। सिर्फ बॉलीवुड के सितारे ही नहीं साउथ के सितारों का भी लोगों में खूब क्रेज है। हिंदी सिनेमा में इन दिनों साउथ के सितारे और उनकी फिल्में दोनों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। साउथ की कोई भी पैन इंडिया फिल्म हिंदी में भी खूब पसंद की जा रही है।

दक्षिण भारत के इन सितारों का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी देखने को खूब मिलता है। साउथ के एक्टर्स की फैन फॉलोइंग पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी है। ये सितारे अब पाकिस्तान की जनता को भी अपना दीवाना बनाने लगे हैं। आज की इस खास रिपोर्ट में हम आपको साउथ के उन अभिनेताओं ने बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी पॉपुलरिटी नॉर्थ को क्रॉस करके पाकिस्तान जा पहुंची है।

प्रभास : बाहुबली अभिनेता प्रभास के चाहने वाले जितने भारत में हैं, वहीं पाकिस्तान में भी उनके फैन फॉलोइंग कम नहीं हैं। प्रभास नॉर्थ से लेकर पाकिस्तान तक अपना परचम बुलंद करने में कामयाब हैं।

जूनियर एनटीआर : जूनियर एनटीआर की हर फिल्म धांसू होती है। उनका किरदार, लुक्स और एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए कम है। अभिनेता की फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। और अब जूनियर एनटीआर पाकिस्तानी दर्शकों की पहली पसंद बन चुके हैं।


महेश बाबू : महेश बाबू को भी साउथ का सुपरस्टार कहा जाता है। वह अपनी हर फिल्म से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाते हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म सरकारू वारी पाटा ने टिकट खिड़की पर खूब कमाई की है। टॉलीवुड के इस प्रिंस को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खूब लोकप्रियता मिली है।

यश : केजीएफ स्टार यश की पॉपुलरिटी तो हर जगह है। केजीएफ 1 के बाद केजीएफ चैप्टर 2 में उनका जलवा तारीफ के काबिल है। वह अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं। अब यश की पॉपुलरिटी भी नॉर्थ से होते हुए पाकिस्तान जा पहुंची है।

अल्लू अर्जुन : पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन का तो हर कोई दीवाना है। उनकी फिल्म पुष्पा का डायलॉग ‘झुकेगा नहीं….’ अभी भी लोग उतने ही टशन से बोलते हैं। उनकी हिंदी डब फिल्में सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी खूब पसंद की जाती हैं।

Share:

Next Post

kanhaiya murder case: उदयपुर अंजुमन सदर सहित करीब आधा दर्जन के यहां NIA का छापा

Wed Jul 13 , 2022
उदयपुर । 28 जून को तालिबानी तरीके से हुई कन्हैयालाल की हत्या के मामले में एनआईए (NIA) ने मंगलवार को उदयपुर अंजुमन सदर (Udaipur Anjuman Sadar) सहित करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया है। जानकारी के अनुसार उदयपुर के […]