टेक्‍नोलॉजी

Realme से लेकर Google Pixel 7a तक…इस सप्‍ताह मार्केट में लॉन्‍च होंगे ये दमदार स्‍मार्टफोन

नई दिल्ली (New Delhi ) । मई के आने वाले दिनों में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें कई बड़ी स्मार्टफोन मेकर कंपनियों के नाम शामिल हैं जैसे Sony, Huawei, Poco, Realme, Google आदि। अगर आप इनमें से किसी कंपनी का नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस आने वाले हफ्ते में कौन कौन से धांसू स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाले हैं।

Realme 11
Realme 11 सीरीज चीन में 10 मई को लॉन्च होने जा रही है। इसमें Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ जैसे मॉडल्स को लॉन्च किया जा सकता है। लाइनअप में Realme 11 Pro+ टॉप एंड स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें रियर में सर्कुलर कैमरा आईलैंड दिया गया है। फोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट से लैस होकर आ सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली कर्व्ड स्क्रीन, 200MP कैमरा देखने को मिलेगा, ऐसी खबरें हैं। साथ ही फोन में 5000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।


Poco F5
Poco F5 सीरीज को कंपनी 9 मई को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी Poco F5 और Poco F5 Pro को लॉन्च कर सकती है। वनिला मॉडल में Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 256GB तक स्टोरेज दी जा सकती है। Poco F5 Pro के बारे में कहें तो यह QHD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC देखने को मिल सकता है।

Huawei P60
Huawei अपनी Huawei P60 सीरीज को 9 मई को लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी यहां Huawei Mate X3 को भी लॉन्च करेगी, ऐसा कहा गया है। Huawei P60 सीरीज में Huawei P60, Huawei P60 Pro और Huawei P60 Art को लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 120Hz का OLED डिस्प्ले दिया गया है। सीरीज में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC देखने को मिल सकता है। इसमें रियर में 48MP का मेन सेंसर हो सकता है।

Huawei Mate X3 फोल्डेबल फोन 7.85 इंच की विशाल डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 5X पेरीस्कोप कैमरा आने की बात कही गई है। यह काफी पतला और हल्के वजन का स्मार्टफोन बताया जा रहा है।

Google Pixel 7a, Pixel Fold
Google Pixel 7a से 10 मई को पर्दा उठाया जाएगा। कंपनी यहां Google Pixel Fold को भी पेश करने जा रही है। Pixel 7a में 6.1 इंच FHD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश दिया जा सकता है। रियर में 64MP का मेन कैमरा मिल सकता है जिसके साथ में 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है। इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। Pixel Fold में 7.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 5.8 इंच की कवर स्क्रीन होने की बात कही गई है।

Sony Xperia 1 V
मई के अगले हफ्ते में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Sony Xperia 1 V भी शामिल है। इसमें 4K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप बताया जा रहा है। इसके अलावा यह 3.5mm हेडफोन जैक के साथ भी आ सकता है।

Share:

Next Post

मप्र विधानसभा चुनाव में शिवराज की बढ़ेंगी मुश्किलें, ये विभाग जिस नेता के पास, वो हमेशा हारा चुनाव!

Sun May 7 , 2023
भोपाल (Bhopal) । जैसे-जैसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा का चुनाव (assembly elections) निकट आता जा रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश के अंदर किस्सों और कहानियों का दौर भी प्रारंभ हो गया है. प्रदेश के अंदर कई ऐसे मिथक हैं जिनको लेकर अक्सर चर्चाएं बनी रहती हैं. इसका असर नेताओं के मानसिक स्तर पर भी […]