भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

क्राइम ब्रांच के निशाने पर जुआरी सटोरी, ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

  • देर रात जुआ खाना और सटोरियों के ठिकानों पर दबिश, 13 गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच के निशाने पर इन दिनों जुआरी और सटोरी हैं। बीती देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवारा से आठ जुआरी तथा शाहपुरा से पांच आईपीएल के सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 56 हजार की नकदी और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जबकि सटोरियों के कब्जे से दस मोबाइल फोन और लग-भग पांच हजार रूपए केश जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं।
एएसपी गोपाल धाकड़ के अनुसार मंगलवारा चौकी के पास पुरानी सब्जी मंडी में बीती रात एक शेड के नीचे कुछ युवकों द्वारा ताश पत्तों पर दाव लगाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को दबोच लिया। जुआरियों की पहचान हनीफ, नवाब अली, अफसर खान,मोहम्मद सलमान,शेख समीर,कन्हैया जाट और मोहम्मद अनवर के रूप में हुई है। मौके से दाव में लगे 56300 रूपए नकद जब्त किए गए हैं। वहीं क्राइम ब्रांच की एक अन्य टीम को बीती रात सूचना मिली की जैन ट्रेडर्स बावडिय़ा कला थाना शाहपुरा क्षेत्र में पांच युवक आईपीएल का सट्टा बुक करने का काम कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने जैन ट्रेडर्स की घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। जहां से लाल सिंह, रोहित अग्रवाल, राहित जैन,रंजीत पटेल और विजय कुमार को गिराफ्तार किया गया है। स्पॉट से पुलिस ने एक टीवी दस मोबाइल फोन टीवी रिसीवर और लाखों रूपए का हिसाब लिखा रजिस्टर जब्त किया है। आरोपियों की कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है, जिससे अन्य सटोरियों की जानकारी मिलने की पुलिस को उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल सीजन की शुरुआत के बाद से ही क्राइम ब्रांच सटोरियों पर नजरें रखने का काम कर रही है। अब तक आधा दर्जन से अधिक कार्रवाई कर पुलिस दो दर्जन से ज्यादा सटोरियों को दबोच चुकी है।

Share:

Next Post

पूर्व विधायक की बेटी से अभद्रता जान से मारने की धमकी भी दी

Sun Oct 18 , 2020
भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र में स्थित गोंडवाना समाज पार्टी कार्यालय में पूर्व विधायक की बेटी के साथ अप शब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फ रियादी मोनिका शाह भट्टी की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी […]