देश

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गैंगस्टर युवराज सिंह गिरफ्तार

जीरकपुर। 14 जनवरी को जीरकपुर (Zirakpur) के पास ढकोली इलाके (Dhakoli area) में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (encounter between miscreants) में गैंगस्टर घायल हो गया। गैंगस्टर की पहचान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) उर्फ जोरा के रूप में हुई है। गैंगस्टर युवराज सिंह (gangster yuvraj singh) उर्फ जोरा हाल ही में फगवाड़ा में शहीद हुए कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की गोली मारकर हत्या करने में शामिल था। जोरा 9 जनवरी को फिल्लौर से फरार हो गया था।

जिसके बाद से पुलिस उसका पीछा कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि मृतक गैंगस्टर यहां एक होटल में छिपा हुआ है। जीरकपुर के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ और एकेयू सदस्य बिक्रमजीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में पुलिस ने होटल को घेर लिया और गैंगस्टर जोरा को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा।


बताया जा रहा है कि मृतक गैंगस्टर के साथ एक और साथी था, जिसके बारे में अभी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। मौके से मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो घंटे तक पुलिस के साथ मुठभेड़ चली। पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले भी केस दर्ज है। पुलिस फेक आईडी पर होटल में ठहरा था। घायल को अस्पताल में लेजाया गया है। पुलिस ने सर्च में दो 32 बोर पिस्टल भी बरामद किए हैं। पुलिस अभी आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share:

Next Post

ओडिशा में मकर संक्रांति के मेले में भगदड़, 4 लोगों की मौत, 25 घायल

Sat Jan 14 , 2023
नई दिल्ली: ओडिशा में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मेले में भगदड़ मच गई. जिसकी वजह से 4 लोगों की मारे जाने की और कम से कम 25 लोगों के गंभीर रूप से घायल (severely injured) होने की खबर सामने आ रही है. मामला कटक जिले (Cuttack District) के बडांबा-गोपीनाथपुर टी ब्रिज का बताया जा […]