उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कल से हुए गरबे शुरु, पहले दिन भीड़ कम

  • फिल्मी धुनों पर भी हुए गरबे-शराब पीने वालों को रोका जाना चाहिए पांडाल में जाने से-असामाजिक तत्व भी सक्रिय

उज्जैन। शहर में दो साल बाद गरबा आयोजन का रंग जमा है। कल नवरात्रि की पहली रात ही पांडालों में गरबा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी। आज भी रात को बड़ी संख्या मेंं लोग गरबा देखने के लिए पांडालों में पहुंचेंगेे। शहर में करीब पचास से छोटे-बड़े स्थानों पर देवी मूर्तियों की स्थापना की गई है और यहां सोमवार को नवरात्रि के पहले ही दिन से गरबा करने और देखने वालों में उत्साह दिखाई दिया। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि शराब पीकर भी कई लेाग पहुँच रहे हैं और पुलिस की व्यवस्था भी ठीक नहीं हैं। बता दें कि बीते दो वर्षों तक कोरोना महामारी होने के कारण नवरात्रि जैसा त्योहार फीका ही रहा था लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने से नवरात्रि महोत्सव मनाने का उत्साह दुगना दिखाई दे रहा है। सोमवार को नवरात्रि का पहला दिन था और न केवल प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, वहीं रात के समय गरबा देखने के लिए भी लोगों की भीड़ पांडालों में दिखाई दी। बड़े आयोजन स्थलों पर तो यातायात जाम की स्थिति भी कई बार दिखाई दी और इस कारण पैदल आने-जाने वाले परेशान होते रहे। इधर गरबा आयोजन स्थलों पर शाम होते ही लोग जुटने लगे है। हालांकि गरबा के कार्यक्रम रात 9 बजे बाद ही शुरु होते है, बावजूद इसके जब तक गरबा होता है, तब तक लोग गरबा देखने के लिए खड़े रहते है।

दीपमालिका लगाने के लिए 6 लोग, पहले दिन ही 10 हजार लोग पहुंचे
नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को सुबह से लेकर रात तक हरसिद्धि मंदिर में करीब दस हजार से अधिक लोगों ने दर्शन लाभ लिए। मंदिर के प्रबंधक अवधेश जोशी ने बताया कि दर्शनार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। बेरिकेटिंग से ही दर्शनार्थियों को अंदर तक प्रवेश दिया जा रहा है तथा सुरक्षा के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है। हरसिद्धि मंदिर के अलावा गढ़कालिका, चामुंडा माता, नगरकोट, चौबीसखंबा आदि मंदिरों में भी आज सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है। कल सोमवार से प्रमुख देवी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान की भी शुरुआत हो गई है। हरसिद्धि मंदिर में शाम 7 बजे दीपमालिका लगाई जा रही है। मंदिर प्रबंधक जोशी के अनुसार दीपमालिका लगाने के लिए 6 लोगों का दल है, जो दीप स्तंभ पर एक के बाद एक कतार से दीपक लगाते है।


रोशनी से सजे मंदिर, आज सुबह से भी दर्शनार्थियों की भीड़
नवरात्रि के अवसर पर आज सुबह से भी हरसिद्धि के साथ ही चामुंडा माता मंदिर, चौबीसखंबा देवी, नगरकोट, गायत्री माता मंदिर, गढ़कालिका और अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है तथा शाम होते ही रोशनी से मंदिर व पूरा परिसर दमक उठता है। हरसिद्धि मंदिर की दीपमालिका की भी रोशनी दूर से ही दिखाई देती है तथा लोगों को यह रोशनी आकर्षित करती है। आज सुबह हरसिद्धि मंदिर में पूजन अर्चन के साथ माता हरसिद्धि का मनोहारी श्रृंगार किया गया। यहां अष्टमी को हवन अनुष्ठान होंगे। अन्य देवी मंदिरों में भी हवन किए जाएंगे और इसकी तैयारियां शुरु हो गई है। पूजन अर्चन के साथ ही सामग्री खरीदी करने के लिए भी लोगों की भीड़ बाजारों में दिखाई दे रही है। फलाहारी सामग्री खरीदने के लिए भी लोग सुबह से ही मगरमुंहा स्थित दुकानों पर पहुंचे।

Share:

Next Post

हर माह 450 से ज्यादा हो रहे जननी सहायता के आवेदन

Tue Sep 27 , 2022
संबल योजना में रजिस्टर्ड प्रसूताओं को 16 हजार तक की राशि दी जा रही-अन्य को 1 हजार से 1400 रुपए तक की सहायता उज्जैन। प्रदेश सरकार की जननी सुरक्षा सहायता योजना के तहत जिला अस्पताल में औसतन हर महीने 450 से अधिक आवेदन हो रहे हैं। योजना में संबल योजना में रजिस्टर्ड प्रसूताओं को 16 […]