img-fluid

गौतम अडानी ने बताई छोटे बेटे की शादी की तारीख, 2023 में हुई थी सगाई

January 21, 2025

नई दिल्ली: अडानी (Adani Group) ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी 7 फरवरी को होने जा रही है. खुद गौतम अडानी ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जीत की शादी बेहद साधारण और पारंपरिक तरीके से होगी. इस शादी में परिवार के लोग शामिल होंगे.

दरअसल, मंगलवार को गौतम अडानी महाकुंभ पहुंचे, साथ में उनकी पत्नी भी थीं. यहां उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया और प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की, यहीं पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने बेटे जीत अडानी की शादी की तारीख को लेकर जानकारी दी.


बता दें, गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी गुजरात के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन शाह से हो रही है. दोनों ने 12 मार्च 2023 को सगाई की थी और अपनी रिश्ते को प्राइवेट ही रखा था. अब रिपोर्ट आ रही है कि जीत की वेडिंग में मशहूर हॉलीबुड सिंग टेलर स्विफ्ट के परफॉर्म करने की खबर है.

महाकुंभ में गौतम अडानी सबसे पहले इस्कॉन वीआईपी शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने महाप्रसाद बनाने में हाथ बंटाया. बता दें, महाकुंभ में इस्कॉन और अडानी ग्रुप मिलकर रोजाना लाखों श्रद्धालुओं में महाप्रसाद बांट रहे हैं. इसी क्रम में अडानी ने आज खुद प्रयागराज के इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा में हिस्सा लिया. महाकुंभ पहुंचे अडानी ने कहा, ‘मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं, यह एक अद्भुत अनुभव रहा. मैंने जो अनुभव किया, उसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मां गंगा का आशीर्वाद लेने से बढ़कर कुछ भी नहीं है.’

इसके अलावा गौतम अडानी ने महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘मैं यहां इतनी बेहतरीन व्यवस्था के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं. मैं प्रशासन, पुलिस, सफाई कर्मचारियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. यह बिजनेस संस्थानों और कॉरपोरेट घरानों के लिए केस स्टडी की तरह है.’

Share:

पत्नी संग महाकुंभ में पहुंचे गौतम अडानी, किया ये बड़ा ऐलान

Tue Jan 21 , 2025
प्रयागराज। अदाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani, Chairman) ने मंगलवार को कहा कि उनका समूह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अधिक से अधिक निवेश के लिए कमिटेड है। अपनी पत्नी प्रीति अदाणी के साथ महाकुंभ में आए अदाणी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारी अवसर मौजूद हैं और प्रदेश सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved