देश

गौतम अडानी की आपबीती, कहा मैंने भी मौत को करीब से देखा है!

मुंबई (Mumbai)। गौतम अडानी (Gautam Adani) नाम से भारत में शायद ही कोई ऐसा हो, जो परिचित न हो,क्‍योंकि भारतीय दिग्‍गज उद्योगपति गौतम अडानी (gautam adani) ने फिर इतिहाास रच दिया है। वे दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं। अडानी (gautam adani) 131.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने पहले इस पायदान पर मौजूद जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर का मुकाम हासिल कर लिया है।

दूसरी ओर भारतीय दिग्‍गज उद्योगपति गौतम अडानी (gautam adani) ने निजी चैनल से बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मैंने भी एक समय अपनी मौत को करीब से देखा है। एंकर के सवालों का जवाब देते हुए 26/11 की उस काली रात के बारे में बताया जब मुंबई पर आतंकियों ने हमला किया था। गौतम अडानी उस वक्त ताज होटल में ही मौजूद थे। आतंकियों ने ताज होटल में भारी तबाही मचाई थी। गौतम अडानी ने बताया कि कैसे पूरी रात उन्होंने ताज होटल में गुजारी और मौत के मुंह से निकल कर वापस आए।



गौतम अडानी (gautam adani) चर्चा में बताया कि मैंने अपनी आंखों से आतंकियों को देखा। आतंकियों को फायरिंग करते देखा। ये भगवान का आशीर्वाद समझिए कि उन्होंने मुझे बाल-बाल बचाया। अडानी ने आगे कहा- उस दिन दुबई से हमारे दोस्त आए थे। उनके साथ मैं रेस्टोरेंट में डिनर कर रहा था। रात 10 बजे यह हादसा हुआ था। ठीक 5 मिनट पहले डिनर करके होटल का बिल भी पे कर दिया और हम खड़े हो गए। लेकिन हमारे दोस्त की इच्छा और चर्चा करने की थी। इसके बाद हम फिर कॉफी पीने के लिए बैठ गए। ठीक उसी वक्त हमला हुआ।अडानी ने आगे कहा-‘मैं कभी-कभी सोचता हूं कि अगर बिल पे करके मैं लॉबी में होता तो फंस जाता। लेकिन हम वहां बैठ गए तो रेस्टोरेंट के अंदर ही रहे। आज मैं ये कह सकता हूं कि ताज ग्रुप के हर कर्मचारी ने, मैनेजर से लेकर वेटर तक ने जिस तरह से काम किया।

फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires) द्वारा दी गई जानकारी में एशिया के सबसे रईस और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ बढ़त के साथ 131.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। इतनी संपत्ति के साथ वे टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में एमेजॉन के Jeff Bezos को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अडानी की तुलना में बेजोस की कुल नेटवर्थ 126.9 अरब डॉलर रह गई है। दोनों की दौलत में अंतर की बात करें तो भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी, जेफ बेजोस से 4.4 अरब डॉलर ज्यादा अमीर हैं।

Share:

Next Post

प्यार, शादी, धोखा और विवाद... करियर से लेकर निजी जिंदगी तक कुछ ऐसा रहा है नुसरत जहां का सफर

Sun Jan 8 , 2023
मुंबई। बंगाली सिनेमा की अभिनेत्री से लेकर राजनीति की गलियों तक का सफर बखूबी तय करने वाली नुसरत जहां आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 8 जनवरी 1990 को कोलकाता में जन्मीं नुसरत जहां ने फिल्मों में राज चक्रवर्ती की फिल्म शोत्रु (2011) से डेब्यू किया था। नुसरत ने साल 2010 में मॉडलिंग से […]