• img-fluid

    Gautam Gambhir Rohit Sharma: गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने मिलकर बनाए ये 10 शर्मनाक रिकॉर्ड

  • November 04, 2024

    नई दिल्‍ली । भारतीय टीम (Indian Team)को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ (against New Zealand)3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test match series)3-0 से क्लीन स्वीप(clean sweep) झेलना पड़ा है. हार के बाद अब कोच गौतम गंभीर पर भी फैन्स सवाल उठा रहे हैं. पूर्व भारतीय ओपनर गंभीर ने बतौर कोच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ की जगह ली है. न्यूजीलैंड से तीसरा टेस्ट हारने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में गंभीर को लेकर सवाल दागे गए, तो कप्तान रोहित ने उनका बचाव किया और जवाब देते हुए सपोर्ट भी किया।

    बता दें कि तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मैच में भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला था. जवाब में तीसरे दिन (3 नवंबर) भारतीय टीम 121 रन ही बना सकी और 25 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

    कोच गंभीर के सपोर्ट में उतरे कप्तान रोहित

    कोचिंग स्‍टाफ को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित ने कहा कि उन्‍हें आए हुए अभी 4 से 5 महीने ही हुए हैं. कप्तान ने कहा कि किसी भी चीज का फैसला करना अभी बहुत जल्दी है. रोहित ने कहा, ‘कोचिंग स्‍टाफ शानदार हैं. उन्‍ह‍ें अभी बहुत ज्‍यादा समय नहीं मिला. ये खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वे रिजल्‍ट में उनकी मदद करें. ये सुनिश्चित करें कि हम उनकी सोच प्रोसेज के साथ तालमेल बिठाएं. किसी भी चीज का फैसला करना अभी बहुत जल्दी है।


    बतौर कोच गंभीर की भारतीय टीम के लिए पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ थी. टीम ने जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरा किया था. जहां उसने 3 मैचों की टी20 और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी।

    4 महीनों में ही बना डाले शर्मनाक रिकॉर्ड

    जबकि वनडे सीरीज में उसे 2-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. खास बात यह भी रही कि भारतीय टीम की इस साल यह इकलौती वनडे सीरीज थी, जिसमें हार मिली. इसके बाद भारतीय टीम ने अपने घर में बांग्लादेश को 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

    मगर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश झेलना पड़ा है. वनडे और टेस्ट में कप्तानी रोहित शर्मा ने ही संभाली थी. कोच गंभीर ने मोर्चा संभालने के बाद से अब तक 4 महीने में 5 द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं. इस दौरान गंभीर और रोहित की जोड़ी ने मिलकर सिर्फ 2 सीरीज में ही 10 शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाले. आईए जानते हैं इनके बारे में..

    श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बने 3 रिकॉर्ड

    – 27 साल बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई. इससे पहले अगस्त 1997 में हारे थे।

    – पहली बार 3 मैचों की वनडे सीरीज में सभी 30 विकेट गंवाए, यानी श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे में भारतीय टीम ऑलआउट हुई थी।

    – 45 साल बाद भारतीय टीम किसी एक कैलेंडर ईयर में एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकी. टीम ने इस साल सिर्फ 3 ही वनडे खेले, जिसमें 2 हारे और एक टाई रहा था।

    न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बने 7 रिकॉर्ड

    – 36 साल बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट मैच गंवाया है।

    – 19 साल बाद भारतीय टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट मैच हारा है।

    – पहली बार घरेलू मैदान पर 50 रन से कम स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 46 रनों पर सिमट गई थी।

    – 13 साल बाद भारतीय टीम ने कोई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज गंवाई है।

    – क्रिकेट इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज गंवाई है।

    – टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को अपने घर पर 3 या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।

    – अपने घर पर भारतीय टीम 24 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में सभी मुकाबले हारी. यानी 24 साल बाद घर पर भारत का सूपड़ा साफ हुआ. इससे पहले भारतीय टीम को साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।

    Share:

    हिंदू त्योहारों को लेकर सीमा हैदर का बयान, बोलीं- 'गर्व महसूस होता है', सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ

    Mon Nov 4 , 2024
    नोएडा । बीते साल पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आई सीमा हैदर (Seema Haider) ने अब हिंदू धर्म (Hindu Religion) अपना लिया है। भारत आने के बाद अपने बयानों को लेकर अकसर वायरल रहने वाली सीमा हैदर ने अब हिंदू त्योहारों (Hindu festivals) के बारे में बयान (Statement) दिया है। सीमा हैदर ने दिवाली के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved