img-fluid

Yes Bank को चूना लगाने के आरोपित गौतम थापर एक दिन की ईडी हिरासत में

August 05, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने यस बैंक (Yes Bank) को 466 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार अवंता ग्रुप के संस्थापक गौतम थापर (Gautam Thapar, founder of Avanta Group) को एक दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है। थापर को 3 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

थापर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया । कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले से संबंधित फाइल देखना चाहता है। ईडी ने कहा कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है ताकि इस मामले में हुए ट्रांजैक्शन का पता लगाया जा सके। उसके बाद कोर्ट ने थापर को एक दिन की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया।


थापर की ओर से पेश वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि धन सीजी पावर, आदित्य बिड़ला ग्रुप और एडेलवाइज बैंक के शेयरों को बंधक रखकर एकत्र किए गए थे। उन्हौंने कहा कि थापर ने गलत तरीके से कोई धन अर्जित नहीं किया। थापर से यस बैंक ने ही करार किया था। यहां तक कि ईडी ने इस संबंध में कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं किया है।

सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि थापर ये नहीं बता सके हैं कि उन्होंने लोन क्यों लिया। ईडी ने कहा कि 2017 से लेकर 2019 तक थापर, अवंता रियल्टी और ओयेस्टर बिल्डवेल ने यस बैंक के साथ 466.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। यस बैंक ने अपनी शिकायत में कहा है कि ओयेस्टर बिल्डवेल की एक सहयोगी कंपनी ने एक पावर प्लांट का ठेका लेने के लिए दिसंबर 2017 में दस सालों के लिए 515 करोड़ रुपये का लोन लिया था लेकिन कंपनी लोन की ईएमआई नहीं दे रही, जिसके बाद उसे 30 अक्टूबर, 2019 को एनपीए करार दिया गया।

उल्लेखनीय है कि 2020 में सीबीआई ने यस बैंक के पूर्व एमडी राणा कपूर और उनके परिवार के सदस्यों को 307 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अवंता रियल्टी में रिश्वत के रूप में एक बंगला खरीदने के मामले में केस दर्ज किया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • SBI को पहली तिमाही में रिकॉर्ड 6,504 करोड़ रुपये का मुनाफा

    Thu Aug 5 , 2021
    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank Of India (SBI)) ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही (First Quarter of FY 2021-22) (अप्रैल-जून) के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए। एसबीआई (SBI) को अप्रैल से जून के दौरान 6,504 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved