भोपाल। भू माफिया घनश्याम राजपूत के बेटे व उसके साथियों ने बीती रात एक एएसआई के साथ जमकर मारपीट कर दी। आरोपी रात 11 बजे के बाद पीएन्डटी चौराहा पर स्थित शराब दुकान के बाहर कार में बैठे थे। पुलिसकर्मी ने उनसे बेवजह बैठने का कारण पूता तो आरोपियों ने हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। जबकि पांच अन्य की तलाश जारी है। वहीं सूत्रों की माने तो रात 11 बजे के बाद भी घटना स्थल के पास स्थित शराब दुकान खुली थी और आरोपी शराब खरीदने आए थे।
कमला नगर पुलिस के अनुसार एएसआई हेमंत कुमार उपाध्याय कमला नगर थाने में पदस्थ हैं। बीती रात पीएण्डी चौराहे पर स्थित शराब दुकान के बाहर तीन कार में आधा दर्जन युवक खड़े होकर भीड़ लगाए थे। तभी मौके पर एएसआई टीम के साथ पहुंचे और युवकों को कफ्र्यू के दौरान सड़क पर एकत्रित होने से मना करते हुए यहां आने का कारण पूछा तो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में विशाल राजपूत, मिथुन पटेल, दीपेश, दिवाकर पटेल व अन्य को आरोपी बनाया है। कमला नगर थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया कि आरोपियों में विशाल राजपूत भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि विशाल रोहित नगर, बावडिय़ाकला निवासी भू-माफि या घनश्याम सिंह राजपूत का बेटा है। विशाल अपनी फ ाच्र्यूनर (एमपी-04-सीएस-0066) से आया था। वहीं बलेनो (एमपी-04-सीजेड-9455) लालघाटी निवासी संध्या एजेंक्जेंडर पति दीपेंद्र एलेक्जेंडर के नाम से रजिस्टर्ड है। तीसरी कार स्विफ्ट डिजायर (एमपी-04-सीके-9226) भगवती पटेल/आरसी पटेल निवासी सेवनिया गौड़, सूरज नगर के नाम से रजिस्टर्ड है।
तीन पुलिसकर्मी और 6 थे आरोपी
आधा दर्जन के करीब युवकों ने एएसआई हेमंत उपाध्याय और उनके साथ रहे पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी के साथ मारपीट कर दी। पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने और आरोपी आधा दर्जन होने से भारी पड़ गए। जब तक एएसआई ने थाने से अतिरिक्त बल बुलाया, आरोपी अपनी-अपनी कार लेकर मौके से फ रार हो गए। पुलिस सिर्फ दीपेश नाम के युवक को ही दबोच पाई है। दीपेश दुकान संचालक है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved