टेक्‍नोलॉजी

गर्मी के मौसम में दे ठंडक का अहसास, ये रिचार्जेबल कूलर है बेहद खास…

मुंबई। गर्मी के मौसम (summer season) में बाहर के साथ साथ घर में भी गर्म हवाएं (hot winds) आपके आराम में खलल डाल सकती हैं, अकेले पंखे (fans) के दम पर पूरे कमरे में कूलिंग (room cooling) होना एक असंभव सा काम है, और एक बड़ा कूलर लगाकर ठंडी हवा लेने के लिए पहले आपको उसमें खूब सारा पानी भरना पड़ता है उसके बाद भी कई घंटों तक इंतजार के बाद ठंडी हवा मिलेगी या नहीं ये तय करना मुश्किल है। लेकिन अब इस समस्या को एख बेहतर सॉल्यूशन हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसमें आप बिना किसी भारी भरकम काम के कुछ ही मिनट में आसानी से ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं।


जी हां हम आपको एक ऐसे शानदार पोर्टेबल कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने साथ आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं, और इसे चलाने के लिए आपको बिजली की भी जरुरत नहीं है। जी हां ये रिचार्जेबल कूलर आपको बहुत ही आकर्षक कीमत पर amazon से मिल सकता है वो भी बस एक क्लिक में।



पोर्टेबल कूलर के साथ-साथ हम आपके लिए लाएं हैं, पोर्टेबल फैन के भी कुछ ऑप्शन. जिन्हें आप अपने साथ कहीं भी लेकर जा सकते हैं, कम बजट में ये बेहद उपयोगी प्रोडक्ट आपको गर्मी से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होंगे.

 

Share:

Next Post

दुबले-पतले चोर ने बुलेट को बना दिया राकेट, देखते रह गए दरोगा जी, वायरल हो रहा वीडियो

Mon Mar 14 , 2022
नई दिल्ली। दरोगा जी की बुलेट (Daroga ji’s bullet)…गज़ब शान की सवारी है। आज भी लोग बुलेट को उसकी अलग रौबदार आवाज़ (loud voice) के लिए पसन्द करते हैं। दरोगा जी असली दरोगा तब लगते हैं जब वो बुलेट पर चलते हैं। बुलेट चलती भी तेज है, लेकिन डेढ़ पसली के इंसान (half rib man) […]